Bhopal OBC Engineers Strike: भोपाल में ओबीसी इंजीनियर्स का अनशन खत्म
OBC Engineer Hunger Strike Photo Credits: Twitter

भोपाल, 21 अगस्त: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नियुक्ति पाने के लिए अमरण अनशन पर बैठे चयनित ओबीसी सब इंजीनियर्स का आमरण अनशन दूसरे दिन खत्म हो गया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अनशनरत सब इंजीनियर्स को भरोसा दिलाया कि वे अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच कराएंगे और उनके हित की लड़ाई भी लड़ेंगे.

अन्य पिछड़ा वर्ग के चयनित सब इंजीनियर्स का आरोप है कि चयन परीक्षा में ज्यादा नंबर आने के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई जबकि कम अंक पाने वालों को नियुक्ति दी जा रही है इसी मांग को लेकर सब इंजीनियर्स रोशनपुरा चैराहे पर दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे.

बीती देर रात को अरुण यादव अनशन स्थल पर पहुॅचे और अनशनरत परीक्षार्थियों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी लड़ाई लड़ेंगे परीक्षार्थियों से यादव ने चर्चा की और सरकार की नीतियों को बेरोजगार विरोधी बताते हुए आरोप लगाए साथ ही उन्होंने अनशनरत परीक्षार्थियों को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया.