Coronavirus: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 21700, 686 लोगों की मौत
कोरोना वायरस (Photo Credits: Unsplash)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जी हां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार गुरूवार यानि आज पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,229 नए मामले सामने आए हैं और 34 मौतें हुई हैं. इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 21,700 हो गई है. इसमें 16689 सक्रिय मामले हैं, और 4325 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. बता दें कि देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 686 हो गई है.

देश में इस महामारी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में इस वायरस की चपेट में अबतक 5652 लोग आ चुके हैं. इनमें से 269 लोगों की मौत हुई है, जबकि 789 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र के अलावा कोरोना का ज्यादा असर गुजरात (2407 सक्रिय मरीज), राजधानी दिल्ली (2248 सक्रिय मरीज), राजस्थान (1890 सक्रिय मरीज), मध्यप्रदेश (1695 सक्रिय मरीज), तमिलनाडु (1629 सक्रिय मरीज) और उत्तर प्रदेश ( 1509 सक्रिय मरीज) में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कुल 1507 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, 1,299 का चल रहा इलाज

इसके अलावा दुनिया भर में इस वायरस की चपेट में अबतक 26 लाख 1 हजार 7 सौ 74 लोग आ चुके हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस की वजह से एक लाख 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इस वायरस का कही सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है तो वह अमेरिका है. जी हां अमेरिका में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 8 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है, वहीं इस वायरस की वजह से यहां 46 हजार 5 सौ 83 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है.