Nuh Violence:
Anil Vij (Photo Credit: ANI)

चंडीगढ़, 5 अगस्त: नूंह हिंसा को पूर्व नियोजित बताते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा कि उन्हें 31 जुलाई की हिंसा पर कोई खुफिया इनपुट साझा नहीं की गई थी और यहां तक कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने भी उन्हें सूचित किया था कि उनके पास भी ऐसी कोई जानकारी नहीं है. यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मोदी सरकार के लिए बड़ी चुनौती, मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत

उन्होंने कहा, ''मुझसे कोई खुफिया इनपुट साझा नहीं किया गया. मैंने एसीएस (गृह) और डीजीपी से भी पूछा था और उन्होंने कहा कि उनके पास भी जानकारी नहीं है.'' नूंह हिंसा पर विज ने कहा, ''अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सीआईडी इंस्पेक्टर ने दावा किया है कि उसे सब कुछ पहले से पता था. अगर उसे पता था तो उसने इसकी जानकारी किसे दी.''

राज्य के गृह मंत्री को हिंसा के पीछे बड़े गेम प्लान की आशंका है. उन्होंने कहा, ''लोग मंदिरों के बगल की पहाड़ियों पर चढ़ गए, उनके हाथों में लाठियां थीं और एंट्री प्वाइंट्स पर इकट्ठा हो गए, यह सब एक उचित योजना के बिना संभव नहीं है. गोलियां चलीं...ये सब एक योजना का हिस्सा है. गहन जांच किए बिना हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचेंगे.''