NSA अजित डोभाल ने सऊदी प्रिंस सलमान से की मुलाकात, कश्मीर पर जहर उगल रहे इमरान खान की खोली पोल
वहीं डोभाल से संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत करने की उम्मीद है. अजीत डोभाल और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मुलकात दोनों देशो के रिश्तों को और भी मजबूत बनाएगा. बता दें कि कुछ दिनों पहले सऊदी क्राउन प्रिंस से से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने मुलाकात की थी. इस दौरान इमरान खान ने सऊदी अरब का समर्थन हासिल करने की कोशिश की थी.
भारत सरकार के जम्मू कश्मीर ( Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को लेकर पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में बवाल मचा हुआ है. पाकिस्तान के पीएम इमरान दुनियाभर में घूम-घूमकर कश्मीर के नाम पर रोना रो रहे हैं. लेकिन उनकी एक भी नहीं चल रही है. वहीं भारत ने अपनी पैठ को और भी मजबूत कर पाकिस्तान को काउन्टर कर रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात कर कर करीब 2 घंटे तक द्विपक्षीय मुद्दे पर बात की. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इस दौरान जम्मू-कश्मीर मसले पर भी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से चर्चा हुई.
वहीं डोभाल से संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत करने की उम्मीद है. अजीत डोभाल और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मुलकात दोनों देशो के रिश्तों को और भी मजबूत बनाएगा. बता दें कि कुछ दिनों पहले सऊदी क्राउन प्रिंस से से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने मुलाकात की थी. इस दौरान इमरान खान ने सऊदी अरब का समर्थन हासिल करने की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें:- अमेरिका को डर, जम्मू-कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत पर हमले कर सकते हैं पाकिस्तानी आतंकवादी.
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) में बदलाव किए जाने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) ने बौखलाहट में आकर कई उलजुलूल फैसले कर रहा है. पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके साथ 50 देश हैं जो जम्मू-कश्मीर पर हमारा समर्थन करते हैं. लेकिन इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को फिर शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जम्मू-कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन पर पाकिस्तान के प्रस्ताव को किसी भी देश का समर्थन नहीं मिला.