Aadhaar Card: घर बैठे सिर्फ आधार कार्ड से 5000 रुपये तक का लोन कैसे लें? जानिए आसान तरीका
Aadhaar Card Loan Process

Aadhaar Card Loan Process: कभी-कभी अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे वक्त में अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड या बैंक से फौरन लोन लेने का विकल्प नहीं है, तो सिर्फ आधार कार्ड की मदद से 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट लोन (Instant Loan) लिया जा सकता है. आजकल कई फिनटेक कंपनियां (Fintech Companies) और एनबीएफसी संस्थान (NBFC Institutions) सिर्फ आधार और पैन कार्ड के आधार पर कुछ ही मिनटों में लोन मुहैया करा रही हैं.

कितना लोन मिल सकता है?

अगर आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा है, आपके पास कोई नियमित आमदनी का साधन है, और आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है, तो आप केवल आधार और पैन कार्ड की मदद से आसानी से 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं. इस लोन को पाने के लिए न तो आपको कहीं लाइन में लगने की जरूरत है, और न ही किसी बैंक के चक्कर लगाने की. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, जिसमें सिर्फ कुछ मिनट लगते हैं, और बिना ज्यादा कागजी कार्रवाई के पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता है.

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले आपको किसी भरोसेमंद और ऑथराइज्ड फिनटेक ऐप या उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां जाकर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और पैन नंबर भरना होता है. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आता है, जिसकी मदद से आपकी ई-केवायसी (e-KYC) की प्रक्रिया पूरी होती है.

इसके बाद कंपनी आपकी दी गई जानकारी और क्रेडिट स्कोर (Credit Score) की जांच करती है. अगर आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं, तो आपको मिलने वाली लोन की राशि और उससे जुड़ी शर्तें स्क्रीन पर दिखा दी जाती हैं. जैसे ही आप इन शर्तों को स्वीकार करते हैं, कुछ ही मिनटों में लोन की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

कितना ब्याज और कितनी अवधि?

इस तरह के छोटे लोन पर आमतौर पर 15% से 36% तक का सालाना ब्याज लग सकता है. लोन चुकाने की अवधि भी ज्यादा लंबी नहीं होती, यह आमतौर पर 3 से 6 महीने के बीच तय की जाती है. अगर आप समय पर ईएमआई (EMI) नहीं चुकाते हैं, तो इसका सीधा असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ सकता है, जिससे भविष्य में लोन लेना मुश्किल हो सकता है. ऐसे लोन की रकम चुकाने के लिए कंपनियां ऑटो-डेबिट (Auto-Debit) या एनएसीएच फॉर्म (NACH Form) जैसी सुविधाएं देती हैं, जिससे हर महीने तय राशि अपने आप आपके बैंक खाते से कट जाती है.

इस लोन के फायदे क्या हैं?

जिन लोगों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, या जिन्हें बैंक से तुरंत लोन नहीं मिल पाता, उनके लिए यह एक आसान और बेहतर विकल्प है. यह एक ऐसा तरीका है, जिसमें न किसी गारंटी की जरूरत होती है, न ही किसी संपत्ति को गिरवी रखने की. पूरा प्रोसेस तेज, सुरक्षित और पूरी तरह ऑनलाइन होता है. अगर आप समय पर ईएमआई चुकाते हैं, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर सुधरता है, जो भविष्य में बड़ा लोन लेने में आपकी मदद कर सकता है.

कुछ जरूरी सावधानियां

बार-बार लोन लेने की आदत बनाना आपकी आर्थिक सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए इससे बचना जरूरी है. इस तरह का लोन केवल आपात स्थिति में ही लें, जब और कोई विकल्प न हो. लोन लेने से पहले यह जरूर जांच लें कि जिस ऐप या कंपनी से आप लोन ले रहे हैं, वह आरबीआई (RBI) से मान्यता प्राप्त है, या नहीं. साथ ही, किसी भी प्रकार का वित्तीय निर्णय लेने से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें, ताकि आप गलत फैसलों से बच सकें.

अगर आपको भी कभी पैसों की जरूरत पड़े और आपके पास सिर्फ आधार और पैन कार्ड हो, तो यह विकल्प काफी मददगार साबित हो सकता है. मगर जिम्मेदारी से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है.