Ban On Tourism In Thane District: अब झरने, नदी और डैम पर नहीं जा पाएंगे पर्यटक, मानसून पर्यटन पर लगाई पाबंदी, लगातार हो रहे हादसों के कारण प्रशासन का फैसला
Credit -( pixabay/Rep. )

Ban On Tourism In Thane District :पुणे के भुशी डैम में एक ही परिवार के कुछ लोग झरने में बह गए थे. जिसके कारण अब ठाणे जिले में ऐसे हादसों को रोकने के लिए मानसून पर्यटन पर रोक लगा दी गई है. इस दौरान जिले के झरने, डैम और और नदी के पास जाने पर पाबंदी रहेगी. ये आदेश जिलाधिकारी की ओर से दिया गया है. इसके साथ ही इसका पालन न करने पर सख्त कार्रवाई भी पर्यटकों पर होगी.

इस आदेश में ठाणे जिले के अंबरनाथ तहसील के कोंडेश्वर झरना , भोज, दहिवली, आंबेशिव नदी, चंदेरीगढ़, चांदप, आस्नोली नदी, बारवी नदी, कल्याण तहसील के कांबा, पावशेपाडा, खडवली नदी, टिटवाला नदी, गणेश घाट, मुरबाड तहसील के सिद्धगढ़, डोंगरन्हावे, सोनाळे, हरिश्चंद्रगढ़, बारवी डैम परिसर, पडाळे डैम, मालशेज घाट, नाणेघाट , गोरखगड,भिवंडी तहसील के गणेशपुरी नदी परिसर और शहापुर तहसील के भातसा डैम और परिसर , माहुली किला और पायथा अशोक झरना , आजा पर्वत ,सापगांव नदी के किनारें, कळंबे नदी, कसारा घाट और घाट के झरनों और पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए पर्यटकों को मनाई की गई है. ये भी पढ़े :Pune Viral Video: झरने में नहाने के दौरान बहा युवक, तलाश जारी; सामने आया हादसे का वीडियो

सीआरपीसी की धारा 144 और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के तहत आदेश पारित किए गए हैं. अंबरनाथ तहसीलदार प्रशांति माने ने बताया है कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पुणे जिले के आठ तहसीलों में मावल, मुळशी, हवेली, आंबेगाव, खेड़, जुन्नार, भोर और वेल्हा जैसे पर्यटन स्थलों जैसे किलों, पर्यटन स्थलों, बांधों, झरनों पर प्रतिबंध के आदेश जारी किए गए हैं. इस तहसील में पर्यटन स्थलों पर पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है. पर्यटन के कारण हर साल दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि होती है और उनमें से कुछ लोगों की जान चली जाती है. इस साल भी बारिश शुरू होते ही दो दिन में दो दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं. इसलिए कलेक्टर डॉ. सुहास दिवासे ने मंगलवार को प्रतिबंध का आदेश जारी किया.