
ठाणे, 22 नवंबर : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मामा पर अपनी तीन साल की भांजी की हत्या का आरोप है. मामा ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए कहा कि खेल-खेल में दुर्घटनावश बच्ची की मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक, 18 नवंबर को बच्ची अचानक लापता हो गई थी. दो दिन बाद 20 नवंबर को उसका अधजला शव घर से दूर एक सुनसान जगह पर मिला. शव की पहचान करने पर पता चला कि यह बच्ची वही लापता लड़की है.
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मामा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मामा का कहना है कि उसने जानबूझकर हत्या नहीं की थी. वहीं पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से यह संकेत मिलता है कि हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई थी. मामा ने अपनी भांजी के शव को जलाने के बाद उसे एक सुनसान जगह पर फेंक दिया था ताकि उसकी पहचान न हो सके. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के सांगली में उर्वरक संयंत्र में गैस रिसाव होने से तीन लोगों की मौत, नौ घायल
आरोपी मामा के बयान के मुताबिक वह बच्ची के साथ रसोई में खेल रहा था. खेल-खेल में उसने बच्ची को थप्पड़ मारा था. थप्पड़ मारने से बच्ची का संतुलन बिगड़ गया, जिससे उसका सिर स्लैब से टकरा गया. सिर स्लैब से टकराने के कारण बच्�, 550)" title="Share on Linkedin">