Farmers Protest: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में अब जानवरों की एंट्री
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली/उप्र), 2 दिसंबर : गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान अब अपने साथ जानवर (गाय) लेकर पहुंच गए हैं. मंगलवार को सरकार से बातचीत बेनतीजा रहने पर किसान अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. पिछले 6 दिनों से चल रहा किसान आंदोलन बुधवार को 7वें दिन भी थमता नहीं दिख रहा है.

गाजीपुर बॉर्डर पर आए किसानों ने अपने घरों से जानवरों को बुला लिया है और अपने साथ इस प्रदर्शन में शामिल कर लिया है. किसान जानवरों को लखीमपुर खीरी और उत्तराखंड से ले कर आए हैं. उनका कहना है कि अभी दो ही जानवरों को लाया गया है, और जानवर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : देश की खबरें | सैकड़ों की संख्या में किसान चिल्ला बार्डर पर जमे, जंतर मंतर पहुंचने पर अड़े

पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए बेरिगेड पर इन जानवरों को बांध दिया गया है और वहीं जानवरों के खाने की व्यवस्था भी की गई है.

किसानों का कहना है कि इस प्रदर्शन की वजह से जानवरों को घरों में अकेला छोड़ नहीं सकते. जानवरों को चारा डालने में समस्या आ रही थी. वहीं अब बॉर्डर पर ही इन जानवरों की देखरेख करेंगे.

किसानों का कहना है अभी हम दो जानवर ले कर आए हैं. और जानवर आएंगे और यही रहेंगे, जिसमें गाएं भी शामिल हैं. किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली की ओर आने वाले सभी बोर्डरों पर जगह जगह जाम की स्थिति बनी हुई है.