Maharashtra: राज्य में महिलाओं और छोटी मासूम बच्चियों पर होनवाले अत्याचारों को सरकार ने गंभीरता से लिया है. राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने जानकारी देते हुए बताया की पीएम मोदी ने यौन उत्पीडन मामलों की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए और राज्य सरकार ने इसे लागू करने का फैसला किया है.
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन के कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराध को अक्षम्य पाप कहा था. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता बताया था. उसी को लेकर अजित पवार ने पत्रकारों को जानकारी दी. ये भी पढ़े :PM Modi on Women’s Safety: महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को मिलेगी कठोर सजा, कोलकाता रेप केस पर पीएम मोदी का बड़ा बयान
उन्होंने कहा की पीएम मोदी ने यौन उत्पीड़न मामलों की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए है और हमारी सरकार ने इसे तुरंत लागू करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा की ऐसे कई मामले सामने आ रहे है. ऐसे अपराधों को रोकने के लिए अलग दृष्टिकोण अपनाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में भी चर्चा की गई. इसमें अगर महिला पुलिस स्टेशन नहीं पहुंच पाती तो वह ई-शिकायत भी कर सकती है.