नई दिल्ली: देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण (COVID-19 Vaccination) अभियान जारी है. इस बीच एक अच्छी खबर है. अब आप WhatsApp की मदद से भी वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं. व्हाट्सऐप इंक के चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर विल कैथकार्ट (Will Cathcart) ने ट्वीटर पर लिखा कि हम हेल्थ मिनिस्ट्री और भारत सरकार के साथ मिलकर वैक्सीन से जुड़ा ये काम करेंगे. अब लोग WhatsApp के जरिए भी अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं. COVID-19 Vaccine: जल्द 12-17 साल के किशोरों को भी मिलेगी कोरोना की वैक्सीन? जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में ट्रायल की मांगी अनुमति.
@MyGov के सीईओ अभिषेक सिंह ने WhatsApp के जरिए स्लॉट बुक करने की पूरी प्रकिया को विस्तार से बताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि बुक स्लॉट लिखकर व्हाट्सऐप पर MyGov कोरोना हेल्पडेस्क को भेजें. OTP वैरिफाई करें और स्लॉट बुक करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें. इसका तरीका बेहद आसान है.
WhatsApp पर बुक करें वैक्सीन स्लॉट
Now you can book your vaccination slot on WhatsApp!
All you have to do is simply send 'Book Slot' to MyGovIndia Corona Helpdesk, verify OTP and follow these few simple steps.
Visit https://t.co/97Wqddbz7k today! #IndiaFightsCorona @MoHFW_INDIA @PMOIndia pic.twitter.com/HQgyZfkHfv
— MyGovIndia (@mygovindia) August 24, 2021
WhatsApp की मदद से वैक्सीन स्लॉट कैसे बुक करें
- कॉन्टैक्ट लिस्ट में में MyGov कोरोना हेल्पडेस्क 9013151515 को जोड़ें
- WhatsApp पर इस नंबर पर 'Book Slot' लिखकर भेजें
- SMS के माध्यम से प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें
- WhatsApp चैट में, अपनी तिथि और स्थान, आधार, पिन कोड और वैक्सीन प्रकार चुनें.
- कन्फर्मेशन प्राप्त करें और आपको मिली तारीख पर टीकाकरण केंद्र पर जाएं
अगर आप वैक्सीन लगवा चुके हैं तो आप इस हेल्पलाइन के जरिए अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलॉड कर सकते हैं. व्हाट्सऐप के सीईओ विल कैथकार्ट के मुताबिक अभी तक 3 मिलियन लोग व्हाट्सऐप के जरिए अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर चुके हैं.
बता दें कि देश में अब तक 58,89,97,805 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 63,85,298 डोज लगाई गई.