नोएडा, 13 अगस्त : नोएडा पुलिस ने शनिवार को एक ई-रिक्शा चालक को सार्वजनिक रूप से पीटने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आरोपी महिला की पहचान नोएडा की रहने वाली और आगरा की मूल निवासी किरण सिंह के रूप में हुई है.
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि घटना ई-रिक्शा और सिंह द्वारा चलाई जा रही वैगन कार के बीच एक मामूली दुर्घटना के बाद हुई. अधिकारी ने कहा, "महिला कार से उतरी और ई-रिक्शा चालक को कई बार थप्पड़ मारे." वायरल वीडियो में आरोपी महिला को महज 90 सेकेंड में ई-रिक्शा चालक को कम से कम 17 बार थप्पड़ मारते देखा जा सकता है. यह भी पढ़ें : ललन की ईर्ष्या, नीतीश की अति-महत्वाकांक्षा, तेजस्वी की हताशा ने एनडीए को विभाजित किया: सुशील मोदी
17 slaps in 90 seconds. This lady humiliated a rickshaw puller for a minor incident happened in Noida. She reminds me Lucknow girl incident.#Noida #LaalSinghChadha #SalmanRushdie #jaihind #HarGharTringa #Pathaan #FlopLaalSinghChaddha pic.twitter.com/d5K4Lep8Mf
— Nishant Kataria ✸ (@Nishantdnd) August 13, 2022
महिला को ई-रिक्शा चालक को उसके कॉलर से पकड़े हुए और उसे अपनी कार पर चोट के निशान दिखाते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.