नोएडा, 21 फरवरी : नोएडा के बरौला गांव में रहने वाली एक महिला ने अपनी दो बेटियों को चौथी मंजिल से फेंक दिया. इसके बाद खुद भी कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. मौके पर ही एक बेटी की मौत हो गई. एक बेटी को गंभीर चोट आई है. महिला सरिता की हालत भी गंभीर है. उसका प्रयाग अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक सरिता का पति मनोज प्रयाग अस्पताल की कैंटीन में काम करता है. सुबह 9:30 बजे के आसपास मनोज घर से खाना खाकर कैंटीन आ गया था. उसके ठीक 10 से 20 मिनट बाद पड़ोसियों ने मनोज को कॉल करके घटना की जानकारी दी. यह भी पढ़ें : Karnataka: वकीलों के मुद्दे पर आलोचना के बाद के उपमुख्यमंत्री ने कुमारस्वामी पर बोला हमला
घटना में सरिता की बेटी कृतिका (5 साल) की मौत हो गई है. वहीं, दिव्या (3 साल) का इलाज चल रहा है. मनोज की 7 साल की एक अन्य बेटी भी है, जो हादसे के समय स्कूल गई थी. बताया गया कि महिला की चार बेटियां थी, एक बेटी को उसने अपनी बड़ी बहन को दे दिया था. शुरुआती जांच में पता चला कि आर्थिक तंगी के चलते महिला ने ऐसा कदम उठाया. हालांकि, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.