लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) शहर स्थित सेक्टर 59 (Sector 59) में बुधवार यानि आज एक कार्यालय में अचानक से भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग कंपनी की दूसरी मंजिल पर लगी है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां आग पर काबु पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं. हालांकि अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
इस घटना के बारे में अग्निशमन के अधिकारी कुंवर सिंह (Kunwar Singh) का कहना है कि आग सेक्टर 59 के सी-26 स्थित जुबलिएंट कंपनी के दूसरे महले पर लगी है. कुंवर सिंह के अनुसार इस कंपनी में दवाओं की रिसर्च और डेवलपमेंट का काम होता है. इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कंपनी के अंदर फसें लोगों को सर्वप्रथम बाहर निकाला.
नोएडा सेक्टर 59 में एक कार्यालय में आग लग गई; अग्निशमन अभियान जारी। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। pic.twitter.com/s4na0IR7bJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 अस्पताल में आग, 127 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. चूंकि आग ज्यादा भीषण थी इसलिए चार और गाड़ियां घटनास्थल पर बुलानी पड़ी है. तकरीबन आग पर काबू पा लिया गया है. इसके बाद नुकसान व आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.