टॉयलेट न होने पर शादी के एक दिन बाद ही महिला ने छोड़ा ससुराल, दुखी पति ने की खुदकुशी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

तमिलनाडु: अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा में जिस तरह से ससुराल में टॉयलेट की सुविधा न होने के कारण भूमि पेडनेकर घर छोड़कर मायके चली जाती हैं. ठीक वैसी ही एक घटना तमिलनाडु स्थित ओमालुर के कोट्टागोंडापट्टी में सामने आई है. जहां ससुराल में टॉयलेट की सुविधा न होने से नाराज होकर महिला ने शादी के एक दिन बाद ही अपने ससुराल को छोड़ दिया, लेकिन महिला के मायके जाने से उसका पति इतना दुखी हो गया कि उसने मौत को ही गले लगा लिया. जिसके बाद उसकी लाश को बीते गुरुवार को उसी के घर के पास बने एक कुएं से बरामद किया गया. बताया जाता है कि बीते 23 सितंबर को ही दोनों की शादी हुई थी. मृतक का नाम चेल्लातुरई बताया जा रहा है.

इस मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि मृतक चेल्लातुरई ने बीई किया था, वह एक सुपरमार्केट में सेल्समैन का काम करता था और उसी सुपरमार्केट में काम करने वाली दीपा से उसे प्यार हो गया था. दोनों अलग-अलग समुदाय के थे और हाल ही में दोनों ने प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद ससुराल आने पर दीपा को जब पता चला कि वहां सभी लोग पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात को लेकर वह पति से झगड़ने लगी.

बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान दीपा ने अपने पति से कहा कि जब तक घर में टॉयलेट नहीं बनता तब तक उसका पति होटल में उसके रहने का इंतजाम करे, लेकिन चेल्लातुरई ने उससे 10 दिनों में टॉयलेट बनवाने वादा किया. बावजूद इसके दीपा नहीं मानी और शादी के अगले दिन ही ससुराल छोड़कर अपने मायके चली गई.

जब चेल्लातुरई अपनी रूठी हुई पत्नी को मनाने के लिए उसके मायके पहुंचा तो उसने वापस आने से इंकार कर दिया. जिससे दुखी होकर चेल्लातुरई ने अपने घर के पास स्थित कुएं में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. इसके साथ ही उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है, साथ ही यह भी लिखा है कि उसकी मौत के बाद पुलिस उसके घरवालों और उसकी पत्नी को परेशान न करे.