COVID-19 Vaccine Updates: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बड़ी राहत, भारत सरकार ने कहा- UK और  दक्षिण अफ्रीका में पाए गए वेरियंट्स पर भी वैक्सीन कारगर
वैक्सीन (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के ब्रिटेन नए वैरिएंट जीनोम के पाए जाने के बाद हडकंप मचा हुआ हैं. क्योंकि कोरोना का यह नया वायरस पहले के वायरस से काफी खतरनाक बताया जा रहा है. ऐसे में इस नए वायरस से कैसे बचा जाए ब्रिटेन के साथ अन्य देश अपनी-अपनी  तरह ऐहतियात के तौर पर कदम उठा रहे हैं. लेकिन क्या भारत समेत दूसरे अन्य देश कोरोना के लिए जो वैक्सीन तैयार किये हैं और कर रहे हैं क्या नए वैरिएंट जीनोम के लिए भी कारगर होगी यानी हर कोई जानना चाहता हैं. क्योंकि लोग परेशान है कि इस नए वायरस के लिए फिर से नई वैक्सीन बनानी पड़ेगी तो काफी समय जाएगा. लेकिन भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि यह वैक्सीन नए वायरस में भी काम करेगीं.

कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत सरकार की तरफ से मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था. जिसमें मीडिया को जानकारी देते हुए भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के. विजय राघवन ने कहा, हमारे देश में और बाहर भी जो वैक्सीन तैयार की जा रही हैं, ये ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में पाए गए वेरिएंट के खिलाफ काम करेंगे. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine Updates: 51 लाख दिल्लीवासियों को कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी पूरी

बता दें कि कोरोना वायरस के लिए जहां अमेरिका समेत दूसरे देशों में वैक्सीन तैयार होने के  बाद लोगों को दवा दी जा रही हैं. वहीं भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन भी तैयार हो चुकी हैं. जिसका ड्राई रन शुरू हो गया और जल्द ही सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद भारत में भी कोरोना वैक्सीन लोगों दिया जाने लगेगा.