No- Confidence Motion: लोकसभा में विपक्ष पर बरसे अमित शाह, कहा- अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'यह अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया है.' केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'यूपीए का चरित्र अपनी सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार करना है.'
नई दिल्ली: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'यह अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया है.' केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'यूपीए का चरित्र अपनी सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार करना है.' गृह मंत्री ने कहा, 'पीएम मोदी सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए और वंशवाद एवं भ्रष्टाचार को खत्म किया. यूपीए का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है लेकिन एनडीए सिद्धांत की रक्षा के लिए लड़ता है.' शरद पवार में प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत थी लेकिन कांग्रेस ने ऐसा होने नहीं दिया- NDA की मीटिंग में बोले पीएम मोदी.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'आजादी के बाद पीएम मोदी की सरकार ही ऐसी है जिसने सबसे ज्यादा लोगों का भरोसा जीता. पीएम मोदी जनता के बीच सबसे लोकप्रिय नेता हैं...पीएम मोदी देश की जनता के लिए अथक प्रयास करते हैं. वह बिना एक भी छुट्टी लिए दिन में लगातार 17 घंटे काम करते हैं. लोग उन पर भरोसा करते हैं.
आजादी के बाद सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'हमने किसानों को जो दिया है वह मुफ्त नहीं है, बल्कि हमने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है. वे (यूपीए) कहते रहते हैं कि वे किसानों का कर्ज माफ कर देंगे. हम सिर्फ कर्ज माफ करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि ऐसी व्यवस्था बनाने में विश्वास रखते हैं, जहां किसी को कर्ज लेना ही न पड़े.'
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'यह समझना होगा कि वे (UPA) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं... लेकिन आज, आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है.'