अविश्वास प्रस्ताव: सोनिया गांधी बोलीं - कौन कहता है हमारे पास नंबर नहीं?
पीएम मोदी और सोनिया गांधी ( Photo Credit: PTI )

नई दिल्ली. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. यह अविश्वास प्रस्ताव मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी सांसदों की ओर से लाया गया था. जिस पर चर्चा सोमवार को होना है. वहीं जब इस प्रस्ताव पर कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि कौन कहता है कि हमारे पास नंबर नहीं है?

बता दें कि केन्द्रीय मंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि वह विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लें. अनंत कुमार ने कहा है कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए तैयार है. इस बीच सुमित्रा महाजन ने 50 से ज्यादा सदस्यों के समर्थन की गिनती की और विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव मंजूर किया. उन्होंने इसके लिए वक्त तय करने की बात भी कही.

वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि जिन अन्य सदस्यों ने अपने-अपने नोटिस दाखिल किए हैं उन्हें पढ़ने की इजाजत क्यों नहीं दी गई. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नियमों के अनुरूप पहले दाखिल किए गए नोटिस को पटल पर रखने की अनुमति है. उन्होंने कहा कि उन्होंने उन सदस्यों के नाम पढ़ दिए हैं. इनमें कांग्रेस के खड़गे, के.सी वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तारीक अनवर, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन.के. प्रेमचंद्रन और तेदेपा के थोटा नरसिम्हन शामिल हैं.