नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले (Nirbhaya Gangrape and Murder Case) के दोषियों को 20 मार्च को फांसी दी जानी है. पुरे देश की निगाहें इसी पर टिकी हुई हैं. इसी बीच खबर है कि चार दोषियों की फांसी को लेकर आज सुबह दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में जल्लाद पवन की मौजूदगी में रिर्हसल की गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पवन जल्लाद (Hangman Pawan) ने जेल प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में दोषियों के डमी को फांसी पर लटकाने का रिहर्सल किया है. जेल प्रशासन ने दो दिन पहले ही पवन जल्लाद को बुलाया है.
बता दें कि दिल्ली की एक कोर्ट ने 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे निर्भया के चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी किया है. इस मामले के दोषी अक्षय, मुकेश, पवन और विनय के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी दोषियों की दया याचिका खारिज कर दी है. यह भी पढ़े-निर्भया गैंगरेप केस: दोषियों का फांसी से बचने के लिए फिर नया पैंतरा, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में दाखिल की याचिका
ANI का ट्वीट-
Tihar Jail officials: Hangman Pawan conducted dummy execution at the jail in Delhi today.
The four death row convicts of 2012 Delhi gang rape case - Mukesh Singh, Pawan Gupta, Vinay Sharma and Akshay Kumar Singh - are scheduled to be hanged on 20th March at 5.30 AM. (file pic) pic.twitter.com/Iwa78vDsik
— ANI (@ANI) March 18, 2020
गौर हो कि निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों की फांसी इससे पहले तीन बार टल चुकी है. यही कारण है कि इस बार ऐसा माना जा रहा है कि दोषियों को 20 मार्च को फांसी हो जाएगी. दिल्ली के तिहाड़ प्रशासन ने भी फांसी की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही इसी कड़ी में आज रिर्हसल किया गया है. दूसरी तरफ निर्भया के दोषियों ने अब इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का दरवाजा खटखटा दिया है. लेकिन कानूनी जानकारों का कहना है कि इस मामले की सुनवाई वहां होने के आसार बेहद ही कम हैं.