कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में अब इस लड़ाई में अपना अहम योगदान देने वाले यौद्धा भी आते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में रविवार को 9 CRPF कर्मियों का COVID-19 का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही अब CRPF में पॉजिटिव मामले 359 हो गए हैं. जिनमें 137 सक्रिय मामले और 220 ठीक मामले हैं. इसके साथ ही 2 मौत भी इसमें शामिल हैं. इससे पहले दिल्ली में ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 50 वर्षीय एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यहां के एक अस्पताल में मौत हो गई थी.
बता दें कि देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ में कोविड-19 संक्रमण के कारण हुई यह दूसरी मौत हुई थी, जबकि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में कोरोना वायरस संक्रमण से यह सातवीं मौत है. सीएपीएफ के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) आते हैं.
ANI का ट्वीट:-
Nine 9 CRPF personnel have been tested positive for #COVID19 in Delhi today. Till date positive cases stand at 359 including 137 active positive cases, 220 recovered cases and 2 deceased: Central Reserve Police Force (CRPF) pic.twitter.com/GNEYPRauPs
— ANI (@ANI) May 24, 2020
गौरतलब हो कि देश में कोरोना वायरस महामरी से संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 31 हजार से अधिक हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा, "देश में अब तक 1 लाख 31 हजार 868 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 3 हजार 867 लोगों की मौत हो गई है. (भाषा इनपुट)