चंडीगढ़: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कॉलेज की छात्रा निकिता तोमर (Nikita Tomar) को गोली मारने वाला आरोपी तौसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के पूछताछ में तौसिफ ने इस बात को कबूल किया कि उसने ही छात्रा को गोली मारी है. पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि वह निकिता से मुहब्बत करता था. वह उससे शादी करना चाहता था. लेकिन उसकी शादी परिवार वाले कहीं और करना चाहते थे. जिस वजह से उसने उसे गोली मार दी. हालांकि पुलिस की तरफ से इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.
पुलिस ने आरोपी तौसिफ के साथ ही उसके दोस्त रेहान को भी गिरफ्तार किया है. जो घटना के समय बल्लभगढ़ के कॉलेज के बाहर निकिता जब परीक्षा देकर बाहर आ रही तो उस समया कॉलेज के बाहर गाड़ी लेकर खड़ा तौसिफ के साथ रेहान भी था. पुलिस ने इस घटना में मुख्य आरोपी तौसिफ के साथ ही रेहान के खिलाफ भी केस दर्ज किया था. यह भी पढ़े: Ballabgarh Shooting: हरियाणा के बल्लभगढ़ में छात्रा की गोली मारकर हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- होगी सख्त कार्रवाई
Ballabhgarh incident: The two accused sent to two days police custody#Haryana https://t.co/G53TnZH70G
— ANI (@ANI) October 27, 2020
तौसिफ ने छात्रा को सोमवार को उस समय गोली मारी. जब वह कॉलेज से परीक्षा देकर बाहर निकल रही थी. कॉलेज के बाहर पहले से ही अपने दोस्त रेहान के साथ गाड़ी लेकर खड़ा तौसिफ पहले उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठने के लिए कहा. जब छात्रा ने गाड़ी में बैठने से मना कर दिया तो वह गुस्से में आकर उसे गोली मार दिया. खून से लथपथ अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.