Night Curfew in Delhi: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू हो गई है. देश के कई राज्यों में संक्रमण कहर बनकर टूट रहा है और संक्रमितों की संख्या में बेहिसाब बढ़ोत्तरी हो रही है. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने राज्य में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए नाईट कर्फ्यू और कड़ी पांबदियां लागू कर दी हैं, जिसके बाद अब राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के कहर को देखते हुए नाईट कर्फ्यू (Night Curfew in Delhi) का ऐलान किया गया है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर 30 अप्रैल तक नाईट कर्फ्यू लगा दिया है. आज से इस महीने के आखिर तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात में कड़ी पाबंदियां लागू रहेंगी.
बता दें कि केजरीवाल सरकार की इस घोषणा से पहले राजधानी में किसी भी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई थी, लेकिन आज से 30 अप्रैल तक दिल्ली सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगा दिया है, जिसके बाद लोगों को अब इस निर्धारित समय के बीच पाबंदियों का सख्ती से पालन करना होगा. यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना हुआ बेकाबू, 24 घंटे में मिले 96982 नए मरीज, 446 की गई जान
देखें ट्वीट
Night curfew imposed in Delhi from 10 pm to 5 am with immediate effect till 30th April, in the wake of #COVID19 situation: Delhi Government pic.twitter.com/V3WufATG77
— ANI (@ANI) April 6, 2021
दरअसल, शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा था कि भले ही यह देश के लिए कोरोना की यह दूसरी लहर है, लेकिन दिल्ली कोरोना संक्रमण की चौथी लहर का सामना कर रही है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. इस स्थिति से निपटने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत है, हम उठा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 3,548 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,79,962 हो गई है. सोमवार को राजधानी में कोरोना की चपेट में आकर 15 लोगों ने जान गंवाई है, जिसके बाद यहां संक्रमण से मरने वालों की तादात बढ़कर 11,096 हो गई है.