LeT को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में एनआईए ने अपने पूर्व एसपी को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (Photo Credits: Twitter)

जम्मू: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को अपने पूर्व पुलिस अधीक्षक अरविंद दिग्विजय नेगी (Arvind Digvijay Negi) को प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक ओवरग्राउंड वर्कर को गुप्त दस्तावेज लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि 2011 के आईपीएस बैच में पदोन्नत एक पुलिस (Police) अधिकारी नेगी को पिछले साल 6 नवंबर को एनआईए द्वारा दर्ज एक मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया था. Jammu and Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर/TRF के 2 आतंकी ढेर

यह मामला भारत में आतंकवादी गतिविधियों की योजना और क्रियान्वयन में सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के नेटवर्क के प्रसार से संबंधित है.

एनआईए ने इस मामले में पहले छह लोगों को गिरफ्तार किया था. "जांच के दौरान, शिमला में तैनात एडी नेगी, आईपीएस, एसपी की भूमिका (एनआईए से प्रत्यावर्तित होने के बाद) की पुष्टि की गई और उनके घरों की तलाशी ली गई."

प्रवक्ता ने कहा, "यह भी पाया गया कि एनआईए के आधिकारिक गुप्त दस्तावेज एडी नेगी द्वारा एक अन्य आरोपी व्यक्ति को लीक किए गए थे, जो इस मामले में लश्कर का एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) है."