Pushkar Advocate Murder Case: पुष्कर में वकील की हत्या के बाद अजमेर बंद, गुस्साए साथियों ने मॉल, वाइन शॉप सहित कई जगहों पर की तोड़फोड़; VIDEO
(Photo Credis @SachinGuptaUP)

Pushkar Advocate Murder Case: राजस्थान के पुष्कर में अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के विरोध में आज अजमेर बंद बुलाया था. जिस दौरान वकीलों ने सड़क पर उतर कर जमकर प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान वकीलों का एक समूह मॉल और वाइन शॉप में तोड़फोड़ की. हालांकि बंद के ऐलान के बीच अधिकांश दुकानें बंद रही. लेकिन जो दुकाने वकीलों के समूह ने खुला पाया. उसमें तोड़फोड़ की. तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

वकीलों की मांग; पीड़ित परिवार को मिले सरकारी नौकरी

दरअसल, अजमेर बार एसोसिएशन ने वकील  पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मुआवजा और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. यह भी पढ़े: Saket Court Firing: दिल्ली के साकेत कोर्ट में महिला पर फायरिंग, अफरा-तफरी का माहौल (Watch Video)

वकील साथी के हत्या का विरोध

अजमेर बंद के एक दिन पहले, एडवोकेट योगेंद्र ओझा ने मीडिया से बातचीत में बताया, 'पुलिस अब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जब तक न्याय नहीं मिलता, विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अजमेर बार एसोसिएशन की मुख्य मांग यह है कि वकील सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए.

दो मार्च को वकील पुरुषोत्तम जाखोटिया की हत्या

पुष्कर में दो मार्च को अजमेर अदालत के वरिष्ठ वकील पुरुषोत्तम जाखोटिया पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. घायल वकील को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

डीजे का विरोध करने पर हुई हत्या

पुलिस के अनुसार, घटना दो मार्च को बूढ़ा पुष्कर रोड पर हुई। शराब की दुकान के पास 8-10 युवक एक कार में तेज आवाज में डीजे बजाकर सड़क पर डांस कर रहे थे। पड़ोस में रहने वाले वकील पुरुषोत्तम जाखेटिया ने इसका विरोध किया और डीजे बंद करने को कहा था। इस पर बदमाशों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।"