New Justice Statue Video: भारत में न्याय की देवी की आंखो की पट्टियां खुली, सुप्रीम कोर्ट में लगी नई मूर्ति, एक हाथ में तराजू तो दुसरे में थामा संविधान
पहले न्याय की देवी की आंखो पर हमें पट्टी दिखाई देती थी. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट में न्याय की देवी की नई मूर्ति लगाई गई है. इस मूर्ति की खासियत ये है इसकी आंख पर पट्टी नहीं बंधी है.
New Justice Statue Video: पहले न्याय की देवी की आंखो पर हमें पट्टी दिखाई देती थी. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट में न्याय की देवी की नई मूर्ति लगाई गई है. इस मूर्ति की खासियत ये है इसकी आंख पर पट्टी नहीं बंधी है.
इसके एक हाथ में तराजू जैसे की पुरानी मूर्ति में था, लेकिन दुसरे हाथ में तलवार की जगह भारत का संविधान है. ये मूर्ति जजों की लाइब्रेरी में लगाई गई है.इस मूर्ति को चीफ जस्टिस डी.वाय. चंद्रचूड़ की पहल पर लगाया गया है. ये मूर्ति पूरी तरह से सफ़ेद है. मूर्ति को भारतीय वेशभूषा में दिखाया गया है. मूर्ति के सिर पर मुकुट भी है. ये भी पढ़े:Supreme Court 75th Anniversary: राष्ट्रपति मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के 75वीं वर्षगांठ पर नए ध्वज और प्रतीक चिन्ह का किया अनावरण, कार्यक्रम में CJI चंद्रचूड़ भी रहे मौजूद; VIDEO
सुप्रीम कोर्ट में लगी न्याय की देवी की मूर्ति
इसके साथ ही बिंदी, कान और गले में पारंपरिक आभूषण भी दिखाई दे रहे है. मूर्ति के एक हाथ में तराजू है और दुसरे हाथों में संविधान दिखाई दे रहा है. अभी जो दूसरी जगहों पर न्याय की देवी की मूर्ति होती है उसमें देवी की मूर्ति की आंखो पर काली पट्टी बंधी होती है. लेकिन ये मूर्ति काफी अलग है. मूर्ति को काफी अच्छी तरह से बनाया गया है.