मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि गरीब परिवारों की आय को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार आने वाले दिनों में नई स्कीमें लेकर आएगी. इसके साथ-साथ पुरानी स्कीमों का भी रिव्यू किया जाएगा. सरकार का लक्ष्य लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. आगामी 7 जनवरी, 2022 से प्रदेशभर में अंत्योदय मेलों का दूसरा चरण शुरू होगा. पहले चरण में 156 मेले आयोजित किए गए थे. इसमें डेढ़ लाख परिवारों में से 90 हजार ने हिस्सा लिया. इसमें आए बहुत से लोगों का ऋण भी मंजूर हो गया है. इन मेलों का मकसद गरीब परिवारों का रोजगार की तरफ रूझान बढ़ाना है. मुख्यमंत्री मंगलवार को हरियाणा निवास में प्रदेशभर के अतिरिक्त जिला उपायुक्तों की बैठक ले रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर व सभी उपायुक्त वर्चुअली जुड़े.
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला उपायुक्तों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की तारीफ न केवल प्रदेश में हो रही है बल्कि देशभर में इसकी चर्चा की जा रही है. दूसरे प्रदेशों से लोग इस पैटर्न का अध्ययन करने के लिए आ रहे हैं. सभी एडीसी को संवेदनशीलता के साथ इस काम को पूरा करना चाहिए. सभी का लक्ष्य गरीब और जरूरतमंद परिवार को आगे बढ़ाना है. इससे जुड़े अलग-अलग आइडिया पर काम करना चाहिए ताकि समयबद्ध तरीके से लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके. हमें पूरे जिले को आत्मनिर्भर बनाना है, युवाओं को नौकरी की तरफ नहीं बल्कि रोजगार की तरफ लेकर जाना है ताकि वे नौकरी लेने वालों की बजाए, नौकरी देने वालों की कतार में हों. मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तीसरे चरण का काम पूरा हो गया है. चौथे चरण का काम जल्द शुरू हो जाएगा. आने वाले दिनों में बहुत सी योजनाओं का लाभ इसके माध्यम से मिलने लगेगा. इस काम में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 55 साल से ऊपर है और अपना काम करना चाहते हैं, उनके लिए भी किसी स्कीम में विशेष प्रावधान किया जाएगा.
हायर एजुकेशन में जोड़े जाएं सामाजिक कार्यों के नंबर
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विद्यार्थियों में सामाजिक सेवा व पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक विषयों पर भावना जागृत करने के लिए हायर एजुकेशन विभाग को कदम बढ़ाना चाहिए. भविष्य में ऐसे प्रावधान किए जाएंगे कि कॉलेज व विश्वविद्यालयों में स्वच्छता, पेड़ लगाना, सफाई अभियान व सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यों के नंबर दिए जाएं. इससे विद्यार्थियों में सामाजिक विषयों पर जागरूकता पैदा होगी.
मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों को समर्पण पोर्टल पर ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करवाने पर बल देने को कहा. उन्होंने कहा कि हर जिले में सेना एवं सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों की बड़ी संख्या है. ऐसे लोगों को सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए समर्पण पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. जिला उपायुक्तों को इन लोगों से बैठक कर संपर्क स्थापित करना चाहिए. यह भी पढ़ें : मुंबई में आज कोविड-19 के 2000 मामले सामने आ सकते हैं- आदित्य ठाकरे
134-ए की इनकम वैरिफिकेशन जल्द से जल्द हो पूरी
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेशभर में 134-ए के तहत विद्यार्थियों का चयन हुआ है. जिला उपायुक्त जल्द से जल्द जिला शिक्षा अधिकारियों से इनकी सूची लेकर इनकम वैरिफिकेशन करने का काम पूरा करें ताकि इन विद्यार्थियों को स्कूलों में दाखिला मिल सके.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा के कैंप लगाए जाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की तरह देशभर में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा स्कीम की भी तारीफ हो रही है. यह किसानों के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत साल में दो बार किसानों को अपनी फसल का ब्यौरा देना होता है. इससे 100 प्रतिशत भूमि की मैपिंग का कार्य भी हो जाएगा. जिला उपायुक्तों को ग्रामीण स्तर पर कैंपों का आयोजन कर, ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस संदर्भ में जागरूक करना चाहिए. इसके साथ-साथ जिन किसानों ने पंजीकरण करवा लिया है उनके नाम का चार्ट गांवों में लगाना चाहिए. यह भी पढ़ें : मुंबई में आज कोविड-19 के 2000 मामले सामने आ सकते हैं- आदित्य ठाकरे
मॉडल संस्कृति स्कूल बढ़ाए जाएंगे
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में मॉडल संस्कृति स्कूलों की संख्या बढ़ाएगी. बीते दिनों हरियाणा के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है.
बगैर प्रमाण पत्र वालों की जन्मतिथि की जाएगी सत्यापित
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में जिन लोगों के पास जन्म तिथि का कोई प्रूफ नहीं है, उन लोगों की जन्मतिथि को सत्यापित करने का कार्य भी शुरू किया जाएगा. इसके लिए क्या प्रणाली अपनाई जाएगी, उस पर जल्द विचार कर निर्णय लिया जाएगा. ऐसे लोगों की काफी संख्या है, भविष्य में जिनकी आयु 60 वर्ष हो जाएगी, उन्हें स्वतर् ही पेंशन योजना आदि का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
ओमिक्रान को लेकर बरती जाए सतर्कता
मुख्यमंत्री ने सभी जिला उपायुक्तों को कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमीक्रान को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि विदेशों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जाए. आवश्यक हो तो उन्हें होम आइसोलेट किया जाए. एक जनवरी से डबल डोज लेने वालों का ही सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश सुनिश्चित किया जाए. इसके इलावा, मास्क लगाने, हाथ धोने और उचित दूरी रखने जैसे निर्देशों का पालन किया जाए. 15 से 18 वर्ष के किशोरों व युवाओं का 3 जनवरी से कोरोना टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसके अलावा, 60 वर्ष से अधिक आयु व गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को 10 जनवरी से बुस्टर डोज भी लगनी शुरू हो जाएगी. जिलास्तर पर लोगों को दोनों डोज लगवाने के लक्ष्य पर काम किया जाए. इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, प्रधान सचिव श्री विनीत गर्ग, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.