Fact Check: 'कभी बंद नहीं होगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन', PIB ने फेक न्यूज पर दिया स्पष्टीकरण
Photo Credit- X/@PIBFactCheck

Fact Check: प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उस खबर का खंडन किया है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास कार्य के लिए 2024 के अंत तक बंद कर दिया जाएगा. PIB ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को कभी बंद नहीं किया जाएगा. इस संदर्भ में प्रकाशित सभी खबरें कतई झूठ हैं.

PIB द्वारा यही स्पष्टीकरण हिन्दी के अतिरिक्त अंग्रेज़ी, उड़िया, उर्दू, मध्य प्रदेश की हिन्दी, बंगाली तथा गुजराती भाषाओं में भी जारी किया गया है, जिसे यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Fact Check: ‘वोट नहीं देने पर खाते से कटेंगे 350 रुपये’, PIB ने भ्रामक दावे का किया खंडन (View Tweet)

'कभी बंद नहीं होगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन'

PIB ने अपने स्पष्टीकरण में यह भी बताया कि जब किसी भी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाता है, तो जरूरत के मुताबिक कुछ ट्रेनों को डायवर्ट अथवा रेगुलेट किया जाता है. ट्रेनों के इस तरह किए जाने वाले परिवर्तनों के बारे में पहले ही जानकारी दे दी जाती है.