Bandra Porsche Car Accident: मुंबई के बांद्रा इलाके में पोर्श कार हादसे का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक 19 वर्षीय युवक ने अपनी लग्जरी पोर्शे कार से कई पार्क की हुई बाइकों को टक्कर मार दी. यह घटना 7 दिसंबर तड़के करीब 2:40 बजे की है. जानकारी के अनुसार, एक बड़े उद्योगपति के बेटे ध्रुव नलिन गुप्ता ने बांद्रा के साधु वासवानी चौक के पास अपनी गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया. CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि गुप्ता ने फुटपाथ पर खड़ी बाइकों को जोरदार टक्कर मारी. इसके बाद वह गाड़ी से बाहर निकले और नुकसान का जायजा लेने लगे.
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. पुलिस ने इस मामले में ध्रुव नलिन गुप्ता के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है.
मुंबई के बांद्रा में पोर्श कार हादसे का नया मामला
#Mumbai | Dhruv Nalin Gupta, son of a business tycoon, rammed his Porsche car into several parked two-wheelers in #Bandra, Mumbai in the early hours of Saturday, December 7.
1/3 pic.twitter.com/HmWrUbS0ze
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) December 7, 2024
पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि अमीर घरों के बच्चे सड़क पर नियमों का पालन करें और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में न डालें.
सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन की उठी चर्चा
बांद्रा जैसे व्यस्त इलाके में हुए इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन की गंभीरता को लेकर चर्चा को फिर से जोर-शोर से शुरू कर दिया है. हालांकि, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पूरी जांच की जाएगी.