नेटफ्लिक्स (Netflix) कथित तौर पर आने वाले दिनों में कंपनी से करीब 150 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. कंपनी द्वारा इस कदम को उठाए जाने के पीछे बड़ी वजह बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निराशाजनक कमाई और स्लो रेवेन्यू ग्रोथ के चलते स्ट्रीमिंग सर्विस ने यह कदम उठाने का फैसला किया है. वैराइटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेज़न प्राइम वीडियो भी अपने कॉन्ट्रैक्चुअल कंट्रीब्यूटर्स के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर सकता है. बताया जा रहा है कि पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर के दामों में 72 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. इसके साथ ही कंपनी को रेवेन्यू और सब्सक्राइब्रस के मामले में भी काफी नुकसान हो रहा है.
यही वजह है कि कंपनी कथित तौर पर 150 कर्मचारियों की छुट्टी करने जा रही है. कंपनी द्वारा की जा रही छंटनी में अमेरिकी कर्मचारियों की संख्या करीब 2 फीसदी है. नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता का कहना है जैसा कि हमने समझाया कमाई में गिरावट और रेवेन्यू के धीमे विकास का मतलब है कि हमें एक कंपनी के रूप में अपनी लागत वृद्धि को भी कम करना होगा, इसलिए दुख की बात है कि हम आज लगभग 150 कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं, जिनमें ज्यादातर कर्मचारी यूएस ऑफिस से हैं. यह भी पढ़ें: फीडबेक के लिए नेटफ्लिक्स फिल्मों, टीवी शो की स्क्रीनिंग पहले ही कर लेता है : रिपोर्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो नेटफ्लिक्स, रेवेन्यू ग्रोथ की रफ्तार कम होने का हवाला देकर यह छंटनी कर रही है. इसके अलावा दर्जनों कॉन्ट्रैक्टर्स की भी छुट्टी कर रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी की फैन फोकस्ड वेबसाइट Tundum के लिए काम कर रहे करीब 26 कॉन्ट्रैक्टर्स को निकालने की तैयारी है और इससे पहले मार्केटिंग टीम से करीब 25 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है.
बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स को पिछली तिमाही में करीब 2 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान झेलना पड़ा था और ऐसा करीब एक दशक में पहली बार देखने को मिला है, जब नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स की संख्या में गिरावट आई है. सब्सक्राइबर्स की संख्या में आई कमी के पीछे रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग भी एक वजह है, क्योंकि इस जंग के चलते जहां अमेरिका ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं तो वहीं कई अमेरिकी कंपनियों ने भी रूस में अपना बिज़नेस बंद कर दिया है, जिनमें से एक नेटफ्लिक्स भी है. इतना ही नहीं कंपनी के शेयर में भी महज एक महीने में 43 फीसदी की गिरावट आई है.