पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- भारत उन नक्शे कदमों पर चल रहा है, जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस का सपना था
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

कोलकाता: महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि देश उनके नक्शेकदम पर चल रहा है और देश के लिए उसी दिशा में काम हो रहा है, जैसा सपना नेताजी ने देखा था। मोदी ने कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "जिस सशक्त भारत की उन्होंने कल्पना की थी, आज एलएसी से लेकर के एलओसी तक, भारत का यही अवतार दुनिया देख रही है. जहां कहीं से भी भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की कोशिश की गई, भारत आज मुंहतोड़ जवाब दे रहा है."

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए कोलकाता का दौरा किया और कहा कि देश मातृभूमि के प्रति उनके प्रेम को नमन करता है. उन्होंने कहा, "नेता जी की 125वीं जयंती पर, मैं उनके प्रति कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से नमन करता हूं. भारत के लिए उनका योगदान अमिट है. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: CM ममता बनर्जी ने सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- नेताजी एक सच्चे नायक थे, जो एकता में विश्वास रखते थे

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मां भारती के उस वीर सपूत की जयंती है, जिसने स्वतंत्र भारत के सपने को नई दिशा दी थी। आज वह दिन है, जब हम उस चेतना का जश्न मनाते हैं जो गुलामी के अंधेरे से बाहर निकली थी और जिसमें 'मैं स्वतंत्रता की भीख नहीं लूगा, मैं इसे हासिल करूंगा' जैसे शब्दों से दुनिया की सबसे ताकतवर शक्ति को चुनौती दी थी.

शहर में पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित करते हुए, पीएम ने राष्ट्रीय पुस्तकालय में नेताजी की प्रतिमा के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की.  उनके साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी थे. मोदी ने कहा, "भारत महान नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करता है। मैं बंगाल की इस पुण्य भूमि को भी सलाम करता हूं, जिसने महान नेता को जन्म दिया.