NEET, JEE Exams 2020: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, जेईई और नीट के छात्रों को परीक्षा के दौरान देंगे फ्री ट्रांसपोर्ट और आवास
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Photo Credit- ANI)

कोरोना वायरस महामारी के बीच राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) को आयोजित किए जाएंगे. जिसे लेकर कई राज्यों की सरकार केंद्र से फैसला बदलने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस ने जेईई-नीट परीक्षा के खिलाफ आज कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु और तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन किया है. केंद्र सरकार को फैसला बदलना चाहिए इस मांग को लेकर कांग्रेस शासित राज्य, पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड के सीएम अड़े हुए हैं. तो वहीं, कई राज्य मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. इसी कड़ी में ओडिशा की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य की सरकार ने जेईई (JEE) और नीट (NEET) मुफ्त परिवहन और आवास प्रदान करने का फैसला लिया है.

ओडिशा सरकार (Odisha State Govt) की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, राज्य सरकार जेईई और एनईईटी परीक्षा के उम्मीदवारों को मुफ्त परिवहन (Free Transport) और आवास (Accommodation) प्रदान करेगी. राज्य सरकार ने कहा कि छात्रों को जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक परिवहन सुविधा नि: शुल्क प्रदान की जाएगी. इसके लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों ने नोडल अधिकारियों से संपर्क करने का अनुरोध किया है. यह भी पढ़ें:- NEET-JEE Exams 2020 Row: सीएम ममता बनर्जी ने कहा- पीएम मोदी को 'मन की बात' में छात्रों से नीट और जेईई की परीक्षा के बारे में सुझाव लेना चाहिए. 

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि JEE (Main) की परीक्षा 1 से 6 सितंबर को होनी है, जबकि NEET की परीक्षा 13 सितंबर होगी. वहीं JEE (Advance) की परीक्षा 27 सितंबर को प्रस्तावित है. केंद्र सरकार ने कहा था कि JEE में 8.58 लाख उम्मीदवारों में से 7.5 ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं. उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ NEET के लिए, 15.97 लाख उम्मीदवारों में से 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने 24 घंटे में एडमिट कार्ड डाउनलोड किया. जो साफ बताता कि छात्र परीक्षा के लिए तैयार है.