Sonia Gandhi on NEET-JEE Exam 2020 Row: सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- छात्रों के भविष्य से जुड़ा फैसला उनकी सहमती से हो
सोनिया गांधी (Photo Credit- ANI)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच देश में NEET-JEE की परीक्षा होने जा रही है. जिसका छात्रों के साथ ही राजनीतिक पार्टी के नेता सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं. लोगों की मांग हैं कि इस परीक्षा को देश में हालात ठीक होने तक स्थगित कर दिया जाये. लेकिन सरकार लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद भी इस परीक्षा को तारीख पर करवाने जा रही है. कोरोना महामारी को देखते हुए NEET-JEE की परीक्षा स्थगित की जाये. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पहले ही सरकार के फैसले का विरोध कर चुकी है. वहीं आज एक वीडियो जारी कर उन्होंने छात्रों के भविष्य के बारे में लिए जाने वाले फैसले के बारे में मोदी सरकार पर हमला करते हुए नसीहत दी है.

सोनिया गांधी ने #SpeakUpForStudentSafety के तहत एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, “छात्र हमारे भविष्य हैं, हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए उनपर निर्भर हैं। इसलिए, अगर उनके भविष्य के संबंध में कोई निर्णय लेना है, तो यह महत्वपूर्ण है कि यह उनकी सहमति के साथ लिया जाए. यह भी पढ़े: NEET-JEE Exam 2020: नीट-जेईई प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ कांग्रेस का राजधानी दिल्ली, तमिलनाडु सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन, देखें तस्वीरें

वहीं खबर है कि शाम 4.30 कांग्रेस समेत सात विपक्षी राज्यों के नेता आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जिसमें कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और बाकी 7 राज्यों के नेता शामिल होंगे.

बता दें कि लोगों के विरोध के बाद भी देश में जेईई की परीक्षा 1-6 सितंबर तक और नीट-यूजी की परीक्षा 13 सितंबर अपने पूर्ण निर्धारित तारीख पर आयोजित होने जा रही है. इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जरी हो चुका है.