US: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लगभग 1,100 भारतीय नागरिकों को 30 सितंबर को समाप्त हुए अमेरिकी वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान विशेष और वाणिज्यिक उड़ानों के माध्यम से भारत वापस भेजा गया. अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ऑनलाइन प्रेस वार्ता में, डीएचएस के सीमा और आव्रजन नीति की सहायक मंत्री रॉयस मरे ने 22 अक्टूबर को भारतीय नागरिकों के एक समूह को वापस भेजने वाली विशेष उड़ान से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उस उड़ान में कोई नाबालिग नहीं था, तथा वे सभी वयस्क पुरुष और महिला थे.
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 22 अक्टूबर की विशेष उड़ान को पंजाब में उतारा गया था.” हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उड़ान कहां से आई थी या इन निर्वासित लोगों का मूल स्थान क्या था.
ये भी पढें: E Coli Outbreak: अमेरिका में McDonald’s के बर्गर से फैला खतरनाक संक्रमण, जानें लक्षण और इलाज
यह प्रेस वार्ता अवैध प्रवासन पर भारत सरकार के साथ अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग के सहयोग पर थी. इससे कुछ दिन पहले, अमेरिकी गृह प्राधिकारियों ने अपने देश में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों के एक समूह को वापस भेजने की घोषणा की थी. अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों के निर्वासन के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मरे ने कहा कि 30 सितंबर को समाप्त हुए अमेरिकी वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 1,100 भारतीय नागरिकों को वापस भेजा गया.
अमेरिकी वित्तीय वर्ष एक अक्टूबर से शुरू होकर 30 सितंबर को समाप्त होता है. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मरे ने बताया कि इस अवधि में निर्वासन विशेष और वाणिज्यिक उड़ानों के माध्यम से हुआ.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)