भावुक हुए एनडी तिवारी के बेटे, बोले- पिता की याद में स्मारक बनाया जाए, योजनाएं चलाई जाएं 

दिवंगत कांग्रेस नेता एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर ने पिता को याद किया और भावुक होकर उन्होंने ने रविवार को कहा कि केंद्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों को उनके पिता की याद में स्मारक बनाना चाहिए और उनकी स्मृति में योजनाओं के नाम रखने चाहिए.

दिवंगत कांग्रेस नेता एनडी तिवारी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण दत्त (एनडी) तिवारी के निधन के बाद उनके बेटे ने पिता की याद में स्मारक बनाने और योजनाएं चलाने की मांग की है. बता दें कि दिवंगत कांग्रेस नेता एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर ने पिता को याद किया और भावुक होकर उन्होंने ने रविवार को कहा कि केंद्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों को उनके पिता की याद में स्मारक बनाना चाहिए और उनकी स्मृति में योजनाओं के नाम रखने चाहिए.

बता दें कि नारायण दत्त तिवारी को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री रहने का दुर्लभ सम्मान हासिल था. वह केंद्रीय मंत्री भी रहे थे. एक बयान में रोहित शेखर ने कहा कि ऐसी योजनाएं शुरु की जानी चाहिए जो उनके पिता की व्यावहारिक, आधुनिक और प्रगतिशील राजनीति की प्रतीक हों.

दरअसल, बीते 18अक्टूबर को 93 वर्षीय एनडी तिवारी का निधन हुआ था. बताया जा रहा था कि काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका फिजियोथेरेपी उपचार चल रहा था. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली थी. यह भी पढ़ें: नहीं रहे एनडी तिवारी, अपने 93वें जन्मदिन पर दुनिया को कहा अलविदा, मैक्स में ली आखिरी सांस

गौरतलब है कि एनडी तिवारी उत्तर प्रदेश के तीन बार और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा आंध्रप्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं. हालांकि विवादों में घिरने के कारण उन्हें कम ही समय में राज्यपाल के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Share Now

\