छत्तीसगढ: आत्मसमर्पण कर उप सरपंच बने पूर्व उग्रवादी को नक्सलियों ने मारी गोली
नक्सली (Photo Credit: PTI)

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले में दो साल पहले पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर अपने गांव का उप-सरपंच बने एक पूर्व उग्रवादी की नक्सलियों (Naxals) ने हत्या कर दी है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र शुक्ला ने बताया कि मनकु पोटई की छह दिसंबर की शाम को बेनूर पुलिस थाना क्षेत्र के कालेपल गांव से लगे जंगल में नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

मनकु (39) सक्रिय माओवादी रह चुका था और उसने 2016 में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था.

पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देकर नक्सली मौके से फरार हो गए.

मनकु इस साल की शुरूआत में सरपंच की मृत्यु हो जाने के बाद से प्रभारी सरपंच था.

गौरतलब है कि तीन दिसंबर को नक्सलियों ने अपने दो पूर्व सहयोगियों की हत्या कर दी थी. समझा जाता है कि वे लोग पुलिस के मुखबिर के तौर पर काम कर रहे थे.