Navratri 2024: नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं
CM Yogi Adityanath | PTI

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर : आज नवरात्रि का दूसरा दिन है. इस दिन मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "नवरात्रि के दूसरे दिन समस्त देशवासियों की ओर से मां ब्रह्मचारिणी को मेरा विशेष नमन. माता से विनती है कि अपने भक्तों को हर चुनौती का सामना करने की शक्ति प्रदान करें." सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, "दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू. देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा.. मां भगवती के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी का आशीर्वाद संपूर्ण जगत पर बना रहे, सभी का कल्याण हो, उनसे यही प्रार्थना है. जय मां ब्रह्मचारिणी!" यह भी पढ़ें : Renukaswamy Murder Case: प्रशंसक रेणुकास्वामी की हत्या मामले में कन्नड़ स्टार दर्शन की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशवासियों के सुख सौभाग्य की प्रार्थना की. लिखा, "तपश्चारिणी त्वंहि तापत्रय निवारणीम्. ब्रह्मरूपधरा ब्रह्मचारिणी प्रणमाम्यहम्॥ आज शारदीय नवरात्रि के द्वितीय दिवस पर आदिशक्ति के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की उपासना होती है. इस अवसर पर मैं जगत जननी से समस्त देशवासियों के सुख-सौभाग्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं. जय माता दी!"

बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे ने लिखा, "दधाना कर पद्माभ्यामक्ष माला कमण्डलु | देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा. तप का आचरण करने वाली देवी ब्रह्मचारिणी आपको त्याग, वैराग्य, सदाचार एवं संयम प्रदान करें. माता ब्रह्मचारिणी आपको मनोवांछित फल प्रदान कर आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करें."

भाजपा सांसद रवि किशन ने भी लिखा, "तपश्चारिणी त्वंहि तापत्त्रय निवारणीम्. ब्रह्मरूपधरा ब्रह्मचारिणी प्रणमाम्यहम् ॥ आप सभी को मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित शारदीय नवरात्रि के द्वितीय दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं." छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने शांति और समृद्धि की कामना की. लिखा , "दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलु. देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा.. शारदीय नवरात्रि के द्वितीय दिवस पर मां ब्रह्मचारिणी के पूजन पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मां ब्रह्मचारिणी की कृपा से प्रदेश में सदैव सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे."