पुलवामा हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते देश में आतंकवाद का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा (Naval Chief Sunil Lanba) ने मंगलवार को कहा कि भारत एक देश द्वारा प्रायोजित आतंकवाद (Terrorism) का बेहद गंभीर रूप झेल रहा है. नेवी चीफ ने पाकिस्तान (Pakistan) को आतंकवाद द्वारा भारत को अस्थिर करने के प्रयासों के लिए दोषी ठहराया. पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए लांबा ने कहा कि हिंसा चरमपंथियों द्वारा की गई थी.
नेवी चीफ ने कहा कि 'आतंकियों को समुद्र के माध्यम से हमला करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी रिपोर्ट हैं कि जिसके मुताबिक आतंकवादियों को अलग-अलग तरीकों से हमले करने की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिनमें समुद्र के रास्ते हमला करना भी शामिल है. लांबा ने कहा, 'ये एक देश द्वारा सहायता प्राप्त है जो भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता है.' यह भी पढ़ें- खतरे की घंटी! दिल्ली बनी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, टॉप 6 में भारत के 5 शहर शामिल
Naval Chief Sunil Lanba: We also have reports of terrorists being trained to carry out operations in various modus operandi including through the medium of the sea. pic.twitter.com/ZIEp9SZRw2
— ANI (@ANI) March 5, 2019
Naval Chief Sunil Lanba: India however faces a far more serious version of this state-sponsored terrorism. We have all witnessed the horrific scale of extremists attack on Indian state of J&K, just 3 weeks ago. pic.twitter.com/SQ4ktdiRz6
— ANI (@ANI) March 5, 2019
नेवी चीफ ने कहा कि हम सभी ने तीन हफ्ते पहले ही जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी हमले का भयावह रूप देखा है. उन्होंने कहा कि भारतीय-प्रशांत क्षेत्र ने हालिया सालों में आतंकवाद के कई रूप देखें हैं और दुनिया के इस हिस्से में कुछ ही देश इसकी चपेट में आने से बच पाए हैं. वर्तमान समय में आतंकवाद जिस तरह वैश्विक हो गया है, उससे खतरा और भी बढ़ गया है.
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी शिविर पर एयर स्ट्राइक की थी. जिसमें जैश के कई आतंकी और ISI एजेंट के मारे जाने की खबर है.