नेवी चीफ सुनील लांबा का बड़ा बयान, कहा- आतंकी समुद्र के रास्ते भी कर सकते हैं हमला
नेवी चीफ सुनील लांबा (Photo Credit- ANI)

पुलवामा हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते देश में आतंकवाद का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा (Naval Chief Sunil Lanba) ने मंगलवार को कहा कि भारत एक देश द्वारा प्रायोजित आतंकवाद (Terrorism) का बेहद गंभीर रूप झेल रहा है. नेवी चीफ ने पाकिस्तान (Pakistan) को आतंकवाद द्वारा भारत को अस्थिर करने के प्रयासों के लिए दोषी ठहराया. पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए लांबा ने कहा कि हिंसा चरमपंथियों द्वारा की गई थी.

नेवी चीफ ने कहा कि 'आतंकियों को समुद्र के माध्यम से हमला करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी रिपोर्ट हैं कि जिसके मुताबिक आतंकवादियों को अलग-अलग तरीकों से हमले करने की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिनमें समुद्र के रास्ते हमला करना भी शामिल है. लांबा ने कहा, 'ये एक देश द्वारा सहायता प्राप्त है जो भारत को अस्थिर करने का प्रयास करता है.' यह भी पढ़ें- खतरे की घंटी! दिल्ली बनी दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, टॉप 6 में भारत के 5 शहर शामिल

नेवी चीफ ने कहा कि हम सभी ने तीन हफ्ते पहले ही जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी हमले का भयावह रूप देखा है. उन्होंने कहा कि भारतीय-प्रशांत क्षेत्र ने हालिया सालों में आतंकवाद के कई रूप देखें हैं और दुनिया के इस हिस्से में कुछ ही देश इसकी चपेट में आने से बच पाए हैं. वर्तमान समय में आतंकवाद जिस तरह वैश्विक हो गया है, उससे खतरा और भी बढ़ गया है.

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी शिविर पर एयर स्ट्राइक की थी. जिसमें जैश के कई आतंकी और ISI एजेंट के मारे जाने की खबर है.