राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण इस कदर बढ़ गया है कि इसे दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बताया गया है. सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में राजधानी दिल्ली का नाम सबसे ऊपर आ गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक वायु प्रदूषण 2018 की रिपोर्ट में नयी दिल्ली को 62 प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर रखा गया है. रिपोर्ट को आधिकारिक रूप से मंगलवार को जारी किया जाएगा. पर्यावरण की स्वच्छता और संतुलन के लिए काम करने वाली 'ग्रीनपीस' (Greenpeace) नाम की एक गैर सरकारी संस्था (NGO) ने देश की राजधानी नई दिल्ली को विश्व का सबसे प्रदूषित राजधानी घोषित किया है. ग्रीनपीस ने 62 प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है, जिनमें गुरुग्राम (Gurugram) सबसे ज्यादा प्रदूषित है.
पिछले साल को दो महीनों में गुरुग्राम का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में PM 2.5 का स्तर 200 से ऊपर ही पाया गया था. यह स्तर स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खराब है. रिपोर्ट में चेताया गया है कि जल्द ही इस पर काबू नहीं पाया गया तो इसका स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा. एनजीओ का यह आकलन 2018 के पर्यावरण के मुताबिक है. इस रिपोर्ट में चीन के शहरों की हवा सुधरी है और वहां सुधार देखने को मिला है.
ग्रीनपीस ने अपनी रिपोर्ट में 62 शहरों की लिस्ट जारी की है जिसमें गुरुग्राम को सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है. एनजीओ ने यह रिपोर्ट 2018 के पर्यावरण के आंकलन के आधार पर जारी किया है. वहीं एनजीओ की सूची में तीन राजधानियां शामिल हैं, जिसमें सबसे ऊपर भारत की राजधानी दिल्ली है. दूसरे नंबर पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका और तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल है.
ग्रीनपीस की इस रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप छह सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों के लिस्ट में पांच भारत के हैं. एक शहर पाकिस्तान का है. पहले नंबर पर गुरुग्राम, दूसरे पर गाजियाबाद और तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी शहर फैसलाबाद है. चौथे स्थान पर हरियाणा का फरीदाबाद, पांचवे पर राजस्थान का भिवाड़ी शहर और छठे नंबर पर नोएडा है. रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदबाद में PM2.5 का स्तर बढ़कर 129.1, भिवाड़ी में 125.4 और नोएडा में 123.6 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर रिकॉर्ड किया गया है.