BJP ने कहा- हेराल्ड मामलें में फैसले की वजह से सोनिया-राहुल ने बंद करवाया भारत
बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला (File Photo)

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तगड़ा झटका लगने के बाद बीजेपी ने भी मौका देख जमकर हमला बोला. कोर्ट का फैसला आने के बाद पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार को आज एक ऐसे परिवार के रूप में जाना जाता है जो टैक्‍स की चोरी करता है. यह भ्रष्‍टाचारियों का परिवार है. ऐसा परिवार जो देश के खिलाफ षड्यंत्र रचता है. संबित यही नहीं रुकें उन्होंने आगे कहा हेराल्ड मामले में फैसला आना था, इसलिए सोनिया और राहुल ने आज भारत बंद करावाया.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संबित पात्रा ने कहा "आज दिल्ली हाई कोर्ट ने पर्दाफाश कर दिया है कि किस प्रकार गांधी परिवार के लोग देश की आँखों में धूल झोककर गरीब जनता की कमाई को लूट रहें थे. इसलिए आज जान बुझ के भारत बंद का आह्वान किया गया क्योंकि कांग्रेस को पता था की हाई कोर्ट में नेशनल हेराल्ड केस में सुनवाई चल रही है और आज ही के दिन उस सुनवाई का नतीजा आना था."

गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सोनिया जी और राहुल गांधी जी ने देश के कानून को दरकिनार करके नेशनल हेराल्ड मामले में देश की जनता के 5,000 करोड़ रुपये का गबन किया. सोशल मीडिया पर खूब उड़ा कांग्रेस के भारत बंद का मजाक, लोग राहुल गांधी की कर रहे हैं खींचाई

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए आयकर विभाग द्वारा कर पुनर्मूल्यांकन करने की नोटिस को चुनौती दी थी. आयकर विभाग ने अदालत से कहा कि उन्होंने कर से बचने के लिए तथ्यों को छुपाया.

राहुल गांधी और सोनिया गांधी यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड(वाईआई) के बड़े शेयरधारक हैं, जिसने एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड(एजीएल) का अधिग्रहण किया था। नेशनल हेराल्ड अखबार की मालिकाना कंपनी एजीएल है. इससे पहले मार्च में, यंग इंडिया ने अदालत से 27 दिसंबर 2017 के नोटिस के अंतर्गत आयकर अधिनियम की धारा 156 के तहत वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए कर व 249.15 करोड़ रुपये के ब्याज वसूलने पर रोक लगाने की मांग की थी.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 19 मार्च को यंग इंडिया के खिलाफ 249.15 करोड़ रुपये के आयकर मामले में 10 करोड़ रुपये जमा कराने के निर्देश दिए थे. भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यमन स्वामी ने एजीएल के अधिग्रहण के मामले में 'धोखाधड़ी' की शिकायत दर्ज कराई थी.