नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड: आरोपी वकील संजीव पुनालेकर को पुणे सेशन कोर्ट ने दी जमानत

नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांडमें आरोपी वकील संजीव पुनालेकर को पुणे की एक अदालत ने शुक्रवार को जमानत दे दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आरोपी संजीव पुनालेकर को पुणे सेशन कोर्ट ने 30,000 रुपये की जमानत राशि पर बेल दी है. सीबीआई ने संजीव पुनालेकर को 25 मई को गिरफ्तार किया था.

Close
Search

नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड: आरोपी वकील संजीव पुनालेकर को पुणे सेशन कोर्ट ने दी जमानत

नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांडमें आरोपी वकील संजीव पुनालेकर को पुणे की एक अदालत ने शुक्रवार को जमानत दे दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आरोपी संजीव पुनालेकर को पुणे सेशन कोर्ट ने 30,000 रुपये की जमानत राशि पर बेल दी है. सीबीआई ने संजीव पुनालेकर को 25 मई को गिरफ्तार किया था.

देश Team Latestly|
नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड: आरोपी वकील संजीव पुनालेकर को पुणे सेशन कोर्ट ने दी जमानत
नरेंद्र दाभोलकर | फाइल फोटो | (Photo Credits: Twitter)

नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड (Narendra Dabholkar Murder Case) में आरोपी वकील संजीव पुनालेकर (Sanjeev Punalekar) को पुणे की एक अदालत ने शुक्रवार को जमानत दे दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आरोपी संजीव पुनालेकर को पुणे सेशन कोर्ट (Pune Sessions Court) ने 30,000 रुपये की जमानत राशि (Surety Amount) पर बेल दी है. ज्ञात हो कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने संजीव पुनालेकर और उसके सहायक विक्रम भावे को 25 मई को गिरफ्तार किया था. पुनालेकर पर इस मामले में शामिल हमलावरों में से एक शरद कलासकर को अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियारों को नष्ट करने की सलाह देने का आरोप है.

बता दें कि अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को पुणे में उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब वह सुबह की सैर पर निकले थे. सीबीआई ने 26 मई को अदालत को बताया था कि पुनालेकर ने मामले में गिरफ्तार किये गये शूटर शरद कालस्कर से कथित तौर पर उन हथियारों को नष्ट करने को कहा था जिनका इस्तेमाल दाभोलकर और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में किया गया था. यह भी पढ़ें- नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में गिरफ्तार दो लोगों को 4 जून तक CBI हिरासत में भेजा गया

सीबीआई के अनुसार, नरेंद्र दाभोलकर, कम्युनिस्ट नेता गोविंद पंसारे (फरवरी 2015 में कोल्हापुर में हत्या) और लंकेश (सितम्बर 2017 में बेंगलुरू में गोली मारकर हत्या) हत्याएं एक दूसरे जुड़ी हुई है.

भाषा इनपुट

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change