Nagpur Drugs Action: कूरियर से मंगाए गए गांजे को लेने आएं दो आरोपियों को नार्कोटिक्स स्क्वाड ने किया गिरफ्तार, नागपुर की घटना

नागपुर शहर में आरोपियों के हौसले काफी बढ़ गए है. पुलिस की नाक के नीचे नशे की तस्करी जारी है. ऐसे ही एक मामले में कूरियर द्वारा मंगाए गए 22 किलों 710 ग्राम गांजे का पार्सल लेने आएं दो लोगों को नार्कोटिक्स विभाग ने गिरफ्तार किया है.

Credit -Wikimedia Commons

Nagpur Drugs Action : नागपुर शहर में आरोपियों के हौसले काफी बढ़ गए है. पुलिस की नाक के नीचे नशे की तस्करी जारी है. ऐसे ही एक मामले में कूरियर द्वारा मंगाए गए 22 किलों 710 ग्राम गांजे का पार्सल लेने आएं दो लोगों को नार्कोटिक्स स्क्वाड ने गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के नाम करण पोथिवाल और शाहरुख़ खान है, ये दोनों बंगालीपंजा के रहनेवाले है. अजिंक्य नामदेव नाम के व्यक्ति के लिए ये दोनों काम करने की जानकारी पुलिस को मिली है. ये भी पढ़े :Nagpur Railway Station Kidnapping: छह महीने के बच्चे को चोरी कर ले गई महिला, पुलिस ने 24 घंटे में किया आरोपी को गिरफ्तार, नागपुर रेलवे स्टेशन की घटना-Video

एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड जब प्रतापनगर पुलिस स्टेशन की हद में था जब पेट्रोलिंग करते समय जयताला मार्ग पर हिंदनगर यहां एक्सप्रेस ब्रिज नाम के कूरियर लेने के लिए दो लोग आने की जानकारी के बाद ट्रैप लगाया गया. करण और शाहरुख़ आएं, उन्होंने पार्सल लिया और कार में रखा.

इसी दौरान पुलिस ने इन्हें धर दबोचा और इनकी जांच की गई. पैकेट में 22 किलों 710 ग्राम हरे रंग का गांजा , जिसकी कीमत 4 लाख 54 हजार रुपये है, ये इनके पास से मिला. आरोपियों के पास से गांजा , तीन मोबाइल और कार कुल मिलाकर 6 लाख 54 हजार रुपये का माल जब्त किया गया.

 

Share Now

\