Nagpur Railway Station Kidnapping : महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे स्टेशन पर बच्चे को चुरानेवाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला को खोजा. नागपुर रेलवे स्टेशन से एक 6 महीने के बच्चे के चोरी होने की घटना सामने आई हैं. पुलिस को बच्चे के चोरी होने की शिकायत बच्चे के माता -पिता की ओर से मिली थी.
इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी महिला तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक़ अमरावती के निवासी उमाकांत इंगले हटिया ट्रेन से अपनी पत्नी और 5 साल के बड़े बेटे और 6 महीने के छोटे बेटे राम को लेकर अमरावती से पौने दो बजे पुणे हटिया ट्रेन से नागपुर पहुंचे. उनके साथ आरोपी महिला भी सफ़र कर रही थी. रास्ते में आरोपी ने इनसे पहचान की और नागपुर पहुंचने पर सभी स्टेशन पर उतरे और सो गए. ये भी पढ़े :RPF Nagpur: नागपुर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, शराब तस्करी मामले में आरोपी को दबोचा, 225 अंग्रेजी शराब की बोतलें भी बरामद की
देखें वीडियो :
सहा महिन्यांच्या बाळाचे नागपुर रेल्वे स्टेशन येथून अपहरण @NagpurPolice @Nagpurrailway #Kidnapping #nagpurnews #citynews_amravati pic.twitter.com/mn070Tmu5a
— City News Amravati (@citynewsamt) July 12, 2024
जब सभी सो रहे थे तो आरोपी महिला बच्चे को गोद में लेकर उठी और नागपुर -वर्धा मेमू ट्रेन में सवार होकर चली गई. इसके बाद जब बच्चे के माता पिता उठे तो उन्हें बच्चा दिखाई नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई. जीआरपी पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और 4 टीमें बनाई गई.
सभी को अलग -अलग डायरेक्शन में भेजा गया. सीसीटीवी चेक किया गया और फ़ोन नंबर के आधार पर पुलिस अमरावती के पुसाला में पहुंची और जहां आरोपी महिला को बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. महिला को गिरफ्तार कर नागपुर लाया गया और बच्चे को उसके माता -पिता के हवाले किया गया.