Namaste Trump: अहमदाबाद के मंच से पाकिस्तान पर भी बोले ट्रम्प, कहा- आतंकवाद पर एक्शन के लिए हमने बनाया दबाव
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( फोटो क्रेडिट- ANI )

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' इवेंट के दौरान कहा कि भारत और अमेरिका आतंकवाद से लड़ाई को लेकर प्रतिबद्ध है. हमारा देश कड़े कदम उठा रही है. आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को एक्शन लेना होगा, हर देश को अपने सुरक्षित करने का अधिकार है. भारत और अमेरिका आतंकवाद से लड़ाई को लेकर प्रतिबद्ध है. पाकिस्तान के समक्ष उसकी धरती से आतंकवाद के संचालित होने का मुद्दा भी उठाएंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान पर भी दबाव बनाया है. उसे आतंक पर लगाम लगाना होगा. इस दौरान उन्होंने अमेरिका- पाकिस्तान के रिश्तों पर कहा कि अच्छे संबंध हैं.

ट्रंप ने कहा कि हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाने वालों को भारी कीतम चुकानी होगी. हमने ISIS के मुखिया अल बगदादी को मार गिराया. पाकिस्तान के साथ मिलकर सीमा पर आतंकवाद को रोकने का प्रयास भी करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भारत और अमेरिका के रिश्तों की मजबूती साफ नजर आई. जहां मोदी ने भारी भीड़ के बीच ट्रंप को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि 'मेरा दोस्त, भारत का दोस्त है. यह भी पढ़ें:- Namaste Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विजिटर बुक में लिखा, इस शानदार दौरे के लिए शुक्रिया मेरे दोस्त पीएम मोदी.

ट्रंप ने कहा कि प्रथम महिला और मैं इस देश के हर नागरिक को एक सन्देश देने के लिए दुनिया का 8000 मील का चक्कर लगा कर यहां आये हैं. अमेरिका भारत से प्रेम करता है- अमेरिका भारत का सम्मान करता है. और अमरीका के लोग हमेशा भारत के लोगों के सच्चे और निष्ठावान दोस्त रहेंगे. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि आपने अभी जो भारत के बारे में कहा, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, स्वामी विवेकानंद को श्रद्धा पूर्वक याद किया, भारत के लोगों के सामर्थ्य, उपलब्धियां, और संस्कृति के बारे में कहा, मेरे बारे में भी काफी कुछ कहा. मैं हर भारतवासी की तरफ से आपका आभार व्यक्त करता हूं.