विपक्ष को अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यक्रम 'नमस्ते ट्रंप' में बुलाने पर बोले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार- सरकार नहीं कर रही इसका आयोजन
प्रवक्ता रवीश कुमार (Photo Credit- IANS)

गांधीनगर: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दो दिवसीय दौरे पर 24 फरवरी को भारत आ रहे है. उनके इस दौरे को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है. विपक्ष की तरफ से कहा जा रहा है कि ट्रंप के इस दौरे को लेकर इतने पैसों की बर्बादी और उनका भगवान जैसे स्वागत क्यों किया जा रहा है. विपक्ष के सवालों के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का एक बयान आया है. उन्होंने कहा है कि 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम सरकार की तरफ से आयोजित नहीं किया जा रहा है. बल्कि डोनाल्ड ट्रम्प नागरीक अभिनंदन समिति द्वारा समारोह का आयोजन हो रहा है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने के दौरे पर सवाल उठाते हुए कह चुके हैं कि ट्रंप क्या भगवान हैं, जो 70 लाख लोग स्वागत करें. वहीं शिवसेना की तरफ से भी ट्रंप के दौरे को लेकर सवाल उठाया गया है. शिवसेना के सामना संपादकीय में लिखा गया कि- अमेरिका के राष्ट्रपति अर्थात ‘बादशाह’ अगले सप्ताह  हिंदुस्तान दौरे पर आने वाले हैं.  इसलिए अपने देश में जोरदार तैयारी शुरू है. जब गुलाम हिंदुस्तान में इंग्लैंड के राजा आते थे. तब ऐसा होता था. मोदी सरकार, गुजरात की गरीबी छिपाने का काम कर रही है. संपादकीय में मोदी सरकार पर तंज सकते हुए यह भी लिखा गया कि ट्रंप क्या खाते हैं, क्या पीते हैं? हर चीज पर नजर रखी जा रही है. संपादकीय में यह भी लिखा गया कि ट्रंप कोई धर्मराज या सत्यवादी नहीं हैं बल्कि एक उद्योगपति हैं जो पैसे के दम पर राजनीति करते हैं. यह भी पढ़े: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले अहमदाबाद में पान की दुकानें भी हुई सील, दीवारों को साफ रखने के लिए नगर निगम ने उठाया कदम

बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. उनके स्वागत में अहमदबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' की तर्ज पर 'नमस्ते ट्रंप' नाम से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है. अपने इस कार्यक्रम के दौरान ट्रंप मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे. जिस आयोजन में डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी एक साथ मंच को साझा करेंगे. अहमदबाद में ट्रंप का कायर्क्रम खत्म होने के बाद शाम को वे मोहब्बत की नगरी आगरा जाएंगे जहां वे ताज महल का दीदार अपनी पत्नी मेलानिया के साथ करेंगे. इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां पर वे 25 फरवरी को पीएम मोदी के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. (इनपुट आईएएनएस)