भारतीय सेना (Indian Army) के जवान शहीद नायक बूटा सिंह (Naik Buta Singh) उत्तरी सिक्किम (Sikkim) में चीन बॉर्डर पर तैनात थे. रिपोर्ट के मुताबिक, ड्यूटी पर तैनात बूटा सिंह 9 फरवरी की रात को हिमस्खलन की वजह से बर्फ में दबने के कारण शहीद हो गए थे. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एयर इंडिया (Air India) फ्लाइट के पैसेंजर्स शहीद बूटा सिंह को खड़े होकर सम्मान दे रहे हैं. दरअसल, फ्लाइट के कैप्टन ने जब यह घोषणा की कि प्लेन में शहीद बूटा सिंह के पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा है तब पैसेंजर्स उनके अंतिम बलिदान के सम्मान में खडे़ हो गए.
35 साल के बूटा सिंह पंजाब के लुधियाना जिले के बुर्ज हरी सिंह गांव रहने वाले थे. दरअसल, लापता होने के पांच दिन बाद शहीद बूटा सिंह के शव को बरामद किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एयर इंडिया फ्लाइट के कैप्टन ने जब यह घोषणा की कि प्लेन में शहीद बूटा सिंह के पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा तब हर एक पैसेंजर उनके सम्मान में खड़ा हो गया. यह भी पढ़ें- पुलवामा हमला: पीएम मोदी आज करेंगे हाई लेवल बैठक, बदला लेने को लेकर बनाएंगे रणनीति, राजनाथ जाएंगे श्रीनगर
देखें वीडियो-
RIP Naik Buta Singh! pic.twitter.com/DlE5a0jBCn
— san (@santryal) February 14, 2019
शहीद बूटा सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव बुर्ज हरी सिंह पहुंचा जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, बूटा सिंह को जंगी शहीद का दर्जा दिया गया है.