पुलवामा हमला: पीएम मोदी आज करेंगे हाई लेवल बैठक, बदला लेने को लेकर बनाएंगे रणनीति, राजनाथ जाएंगे श्रीनगर
पीएम मोदी आज करेंगे हाई लेवल बैठक (Photo Credit- PTI/IANS)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 42 सीआरपीएफ जवानों की शहादत से पूरा देश शोक में है. देश वासियों में गुस्से का उबाल चरम पर है, और हर तरफ इस हमले की बदले की आग सुलग रही है. सेलिब्रिटीज हों या आम नागरिक हर कोई दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहा है. आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में अन्य देशों ने भारत को समर्थन किया है. पुलवामा हमले के बाद शुक्रवार को जम्‍मू और कश्‍मीर की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की बैठक होगी. यह बैठक सुबह सवा नौ बजे होगी. इस बैठक में रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री शामिल होंगे.

इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बैठक में पुलवामा हमले को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. इस बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इसके साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह सुबह अधिकारियों के बड़े दस्ते के साथ 11 बजे श्रीनगर जा रहे हैं. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: 44 जवान शहीद, आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद की नापाक हरकत पर इमरान खान ने साधी चुप्पी

देश में सभी की निगाहें सरकार पर हैं. हमले को लेकर पीएम मोदी का कहना है कि देश के सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है और इस कारयराना हरकत के लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है. सरकार की ओर से कहा गया है कि जवानों के खून की एक-एक बूंद का बदला आतंकियों से लिया जाएगा. हमले पर गृह मंत्रालय ने PMO को रिपोर्ट सौंप दी है, इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान से मसूद अजहर ने ये हमला करवाया है. NIA, NSG और CFSL की स्पेशल टीम आज हमले वाली जगह पर पहुंच रही है.

गुरुवार को हुआ सबसे बड़ा हमला 

गुरुवार का दिन पूरे देश एक लिए एक काला दिन था और शुक्रवार की सुबह भी सभी देशवासियों पर भारी है. सभी की निगाहें सरकार की आज होने वाली बैठक पर है. सभी इस कायराना हमले का बदला चाहते हैं. पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. जैश का मुखिया आतंकी मसूद अजहर है जो पाकिस्तान में छिपा बैठा है. यानी एक बार फिर भारत पर हमले की साजिश पाकिस्तान की धरती पर ही रची गई. बता दें कि जिस गाड़ी से जवानों के काफिले पर हमला किया गया उसमें करीब 200 किलो विस्फोटक मौजूद था. हमला जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा के अवंतीपूरा में हुआ. जवानों से भरी गाड़ियां हाइवे से गुजर रही थीं उसी वक्त हमला हुआ और फिर गाड़ी में आग लग गई.

बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने जवानों से भरी बस पर फायरिंग भी की. विस्फोट की वजह से जवानों से भरी बस के परखच्चे उड़ गए. हमले के बाद प्रशासन ने हाइवे को बंद कर दिया और घायल जवानों को तेजी से अस्पताल पहुंचाया. हमले के बाद कई जवानों के शव क्षत विक्षत अवस्था में हैं, इसलिए उनकी पहचान करपाना मुश्किल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक जवानों की दो बसों और जीप इस हमले का शिकार हुई है. बता दें कि जिस गाड़ी से जवानों के काफिले पर हमला किया गया उसमें करीब 200 किलो विस्फोटक मौजूद था.

हमला जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा के अवंतीपूरा में हुआ. जवानों से भरी गाड़ियां हाइवे से गुजर रही थीं उसी वक्त हमला हुआ और फिर गाड़ी में आग लग गई. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने जवानों से भरी बस पर फायरिंग भी की. विस्फोट की वजह से जवानों से भरी बस के परखच्चे उड़ गए. हमले के बाद प्रशासन ने हाइवे को बंद कर दिया और घायल जवानों को तेजी से अस्पताल पहुंचाया.