Nayab Singh Saini Haryana New CM: नायब सिंह सैनी बने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, पूर्व सीएम मनोहर लाल भी मंच पर मौजूद
Nayab Singh Saini | ANI

Nayab Saini Haryana New CM: हरियाणा में सियासी उठापठ के बीच मंगलवार को मनोहर लाल (Manohar Lal) मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम आगे चल रहे थे. लेकिन विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी का नाम की मुहर लगी. जिसके बाद नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय  से शपथ ग्रहण को लेकर समय मांगा. समय मिलने के बाद राज्य के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) ने राजभवन में सैनी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

नायब सिंह सैनी मौजूदा समय में कुरूक्षेत्र से भाजपा के लोकसभा सदस्य हैं. सैनी बड़े ओबीसी नेता माने जाते हैं. वो खट्टर के नजदीकी भी हैं. उन्होंने संगठन में भी काफी काम किया है. बताना चाहेंगे कि खट्टर के साथ ही हरियाणा सरकार के कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया था. यह भी पढ़े: Nayab Singh Saini: कौन हैं हरियाणा के नए CM नायब सैनी, BJP ने क्यों दिया इतना बड़ा मौका?

दरअसल हरियाणा की राजनीति में उथल पुथल तब शुरू हुई जब भाजपा-जेजेपी के बीच गठबंधन टूट गया. उनकी भाजपा नेतृत्व से लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई. जेजेपी अध्यक्ष राज्य में दो लोकसभा की सीटें मांग रहे थे. लेकिन बीजेपी उन्हें एक भी सीट देने से मना कर दिया. जिसके बाद बीजेपी और जेजेपी के बीच दूरी बढ़ गई. हालांकि टूट को लेकर दोनों पार्टियों की तरफ  से अभी तक अधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है.