Muzaffarnagar: यूपी के मुजफ्फरनगर में खाप पंचायत नेता नरेश टिकैत ने कहा-बाजारों में हाफ पैंट पहनकर न घूमें युवा लड़के
देश में महिलाओं की सुरक्षा का मसला कई बार कुछ ऐसी घटनाओं के चलते चिंता का विषय बन जाता है. सरकार की तरफ से महिला सुरक्षा के तमाम दावें भी किये जाते है. अक्सर अपने फैसलों को लेकर चर्चा में रहने वाली खाप पंचायत एक बार फिर सुर्खियों में है. बताना चाहते है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खाप पंचायत नेता नरेश टिकैत ने कहा कि बाजारों में हाफ पैंट पहनकर युवा लड़के न घूमें.
बागपत, 30 अक्टूबर. देश में महिलाओं की सुरक्षा का मसला कई बार कुछ ऐसी घटनाओं के चलते चिंता का विषय बन जाता है. सरकार की तरफ से महिला सुरक्षा के तमाम दावें भी किये जाते है. अक्सर अपने फैसलों को लेकर चर्चा में रहने वाली खाप पंचायत एक बार फिर सुर्खियों में है. बताना चाहते है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खाप पंचायत नेता नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने कहा कि बाजारों में हाफ पैंट पहनकर युवा लड़के न घूमें.
ज्ञात हो कि अभी तक सिर्फ लड़कियों के पहनावे को लेकर फरमान जारी करने वाली खाप पंचायत ने अब लड़कों के पहनावे पर प्रतिक्रिया दी है. खाप पंचायत नेता नरेश टिकैत ने कहा कि लड़के बाजारों में हाफ पैंट पहनकर न घूमें. साथ ही उन्होंने निकिता तोमर मर्डर केस पर अपनी बात रखी. यह भी पढ़ें-Nikita Tomar Murder Case: कॉलेज की छात्रा को गोली मारने वाला आरोपी तौसिफ ने कबूला अपना जुर्म, कहा- उसकी शादी और कहीं होने वाली थी इसलिए मारी गोली
ANI का ट्वीट-
टिकैत ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को लेकर जब तक कठोर कानून नहीं बनेगा, तब तक ऐसी घटनाएं थमने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि पीड़िता की हत्या जिस तरफ से हुई उसकी पुरे देश में चर्चा हो रही है. सरकार एक्शन तो ले रही है. लेकिन अधिक सख्ती की आवश्यकता है.