उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शादी के एक महीने बाद ही घर की लड़ाई सड़कों पर आ गई है. नई नवेली दुल्हन ने दहेज का आरोप लगाकर ससुराल वालों के खिलाफ घर के बाहर ही धरना दे दिया है. लड़की का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उससे 50 लाख रुपये मांग रहे हैं. वहीं, लड़के ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है. नई नवेली दुल्हन का नाम शालिनी है और लड़के का नाम प्रणव है.
मामले में लड़के की सफाई
घर के बाहर पत्नी के धरने से परेशान होकर प्रणव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए। मीडिया से बातचीत में प्रणव ने कहा कि शादी से लेकर अब तक उसकी पत्नी ने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए. यहां तक कि प्रणव ने यह भी कहा कि जब भी वह उसे हाथ लगाने की कोशिश करता, तो उसकी पत्नी उसे धमकी देती थी कि "हाथ मत लगाना, वरना मैं वकालत पढ़ी हूं, तुम्हें जेल में डलवा दूंगी." प्रणव ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी से अपनी जान का खतरा महसूस कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Angry Girlfriends: बॉयफ्रेंड की शादी पर भड़कीं पूर्व प्रेमिकाएं, मैरिज हॉल के बाहर धरने पर बैठीं लड़कियां
ससुराल वालों के खिलाफ धरने पर बैठी दुल्हन
Muzaffarnagar Viral News : शादी के एक महीने में ही घर की लड़ाई पहुंची सड़कों पर! धरने पर बैठी पत्नी। फिर..
एक महीना..सिर्फ शादी का एक महीना और ऐसा बवाल मचा कि पूरा मुज़फ्फरनगर जान गया कि यहां के रहने वाले प्रणव और उसकी नई नवेली दुल्हन शालिनी के बीच भयंकर मनमुटाव है..ऐसा मनमुटाव… pic.twitter.com/l5ZZ2m4nTS
— UP Tak (@UPTakOfficial) April 2, 2025
12 फरवरी को हुई शादी थी
ताजा खबर के अनुसार, अब दोनों के बीच समझौता हो गया है और शालिनी को ससुराल वालों ने घर के अंदर ले लिया है. फिलहाल, दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ रह रहे हैं. दोनों की शादी 12 फरवरी को हुई थी.













QuickLY