नई दिल्ली: देश में चारों तरफ रक्षाबंधन की धूम है. आम जनता से लेकर सियासी गलियारों में भी इन दिनों रक्षाबंधन के ही रंग दिख रहे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने प्रेम, भाईचारा, विश्वास और देशभक्ति का उदाहरण पेश किया. मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राखी बनाई है. खास बात यह है कि उन्होंने इसे अपने हाथों बनाकर पीएम मोदी के तस्वीर को इस रक्षा सूत्र पर पिरोया और रेशमी धागों से राखी को सजाकर डाक के जरिए प्रधानमंत्री को भेजा है. मुस्लिम महिलाओं ने इस राखी का नाम मोदी राखी रखा है.
राखी के साथ इन महिलाओं ने पीएम मोदी के लिए पत्र भी लिखा है, जिस में उन्होंने पीएम का शुक्रिया अदा करते हुए अल्लाह से उनकी लम्बी उम्र की कामना की. महिलाओं ने कहा कि पीएम मोदी एक पिता और बड़े भाई की तरह उनका साथ निभाते हैं. महिलाओं ने पीएम से मुस्लिम समाज में फैली कई कुरीतियों विशेषतः तीन तलाक, निकाह हलाला से पूर्ण आजादी की मांग की है.
Members of Muslim Women Foundation in Varanasi are preparing rakhis to be sent to PM Narendra Modi for #RakshaBandhan celebrations, say,"From 2013 we have been sending rakhis to PM Modi. As a father & an elder brother PM Modi is thinking about us and supporting us." (24.8.18) pic.twitter.com/htCcBAmF0S
— ANI UP (@ANINewsUP) August 25, 2018
बता दें कि यह पहला मौका नही है जब यह महिलाएं पीएम को राखी भेज रही हैं. मुस्लिम महिला फाउंडेशन की महिलाओं ने बताया कि वे पिछले 6 सालों से यानि साल 2013 से वो पीएम नरेंद्र मोदी को राखी भेज रही हैं. तब पीएम मोदी गुजरात के सीएम हुआ करते थे, उस समय इन महिलाओं ने पीएम को राखी के साथ पत्र भेज कर उन से वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आग्रह किया था. जिसके बाद मोदी जी ने वाराणसी सीट से चुनाव लड़ा और वे देश के पीएम बने.