एक बार जब कब्र में लाश को दफना दिया जाता है तो कुछ भी हो जाए कब्र नहीं खोली जाती है. लाश दफनाने के बाद कब्र खोदना अच्छा नहीं माना जाता है. लेकिन उत्तर प्रदेश में कब्र खोदने वाला एक मामला आया है जिसे सुनकर लोग हैरान हैं. जी हां उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अजीब मामला सामने आया है, 19 वर्षीय युवक को मुस्लिम कब्रिस्तान में दफनाए जाने के बाद उसे कब्र खोदकर वापस बाहर निकाल लिया गया है क्योंकि उसकी पहचान सागर नाम के हिन्दू शख्स के रूप में हुई. शव का अब अंतिम संस्कार किया जाएगा. खबरों के अनुसार तीन दोस्तों ने मिलकर 17 जून को शख्स की हत्या करने के बाद उसका शव यमुना में फेंक दिया था. नदी से शव मिलने के बाद उसकी पहचान गलती से मुस्लिम युवक के रूप में हो गई और उसे कब्रिस्तान में दफना दिया. शव को कब्र से निकालने का आदेश शामली के मजिस्ट्रेट ने दिया. शख्स के हिन्दू होने की बात तब पता चली जब तीनो अपराधियों ने अपने जुर्म को कबूला.
यह भी पढ़ें: बेहोश कुत्ते को मरा हुआ समझकर दफनाया, कब्र से वापस लौटा, देखें वीडियो
मृतक हरियाणा के पानीपत का रहनेवाला था, उसके परिजनों ने 17 जून को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया है.